डिप्टी कमांडेंट प्रिय रंजन ने वीडियो आदि के जरिए बच्चों को इसकी जानकारी दी.इस दौरान उन्होंने यह बताया कि सीमा पर किस तरह से बीएसएफ के जवान दिन रात चौकन्ना होकर पहरेदारी करते हैं.
इस मौके पर बांग्लादेश सीमा पर त्रिपुरा के घने जंगल,पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के रेगिस्तान,पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच जवानों की ड्यूटी की जानकारी दी गयी.उसके बाद श्री कुमार ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए.इस मौके पर 102 बटालियन के जवान,अधिकारी और स्कूल के प्राधानाचार्य और शिक्षक भी उपस्थित थे.