सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी इन दिनों उत्तर बंगाल के सफर में है. अपने पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के तीसरे दिन यानी बुधवार को एक प्रशासनिक मीटिंग के लिए ममता सिलीगुड़ी में थी. इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा सिलीगुड़ी में सीएम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. ममता के सभास्थल स्थानीय दागापुर स्थित पिंटेल विलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया. ममता के सभास्थल पर परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए केवल सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ही नहीं बल्कि दार्जिलिंग जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एंजेंसियां भी लगी हुयी थी. सभास्थल पर कई सुरक्षा घेरे बनाये गये थे.
केवल सभास्थल ही नहीं बल्कि सुकना स्थित वन बांग्लो में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. ममता यहीं रूकी हुयी हैं. वन बांग्लों से लेकर सभास्थल तक हर जगह भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किये गये थे. सादी वर्दी में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर हरकत पर पैनी नजर गड़ाये हुए थे.
इतना ही नहीं सभास्थल पर हाइटैक सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी. सभास्थल पर तीसरी आंख से भी नजरदारी रखी जा रही थी. कई जगहों पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे वहीं, सभास्थल में आनेजाने वाले हर किसी को मेटेल डिटेक्टर गेट से होकर गुजरना पड़ रहा था. संदिग्धों की मेटेल डिटेक्टिर मशीन से भी तलाशी ली जा रही थी. साथ ही खोजी कुत्तों द्वारा भी सभास्थल पर पूरी चौकसी बरती गयी. इन सबके अलावा प्रशासन द्वारा आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था दमकल इंजन व एंबुलेंस आदि का भी पूरा प्रबंध किया गया था.