सिलीगुड़ी के वेगा सर्किल मॉल में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने कंपनी के बिजनेस हेड अभिनव जुत्शी के साथ मिलकर इस स्टोर का उद्घाटन किया.इस मौके पर मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस स्टोर में नवीनतम स्प्रिंग समर 17 कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है.इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अभिनव जुत्शी ने कहा कि भारत में चार वर्षों के हमारे लंबे सफर में युवा उपभोक्ताओं का जबर्दस्त समर्थन मिला है.
जिसकी स्वाभाविक प्रक्रिया में हम संपूर्ण भारत में इस ब्रांड को सुलभ बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल अपनी विविध संस्कृतियों एवं फैशन परस्त युवाओं के लिए मशहूर है. यहां के युवा भड़कीली स्टाइलों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं और हमारा भी यही उद्देश्य है.इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बाजार में भारी संभावनाएं मौजूद हैं.जिसे देखते हुए हम यहां अपना आधार बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.इस मौके पर मलाइका अरोड़ा ने रैम्प वाक भी किया.