28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ीः शिक्षिका आत्महत्या मामले को लेकर छात्राओं का फूटा गुस्सा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ बालिका विद्यापीठ स्कूल की शिक्षिका रीता सरकार (32) आत्महत्या मामले को लेकर सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. इनलोगों ने इंसाफ के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. स्कूल कैंपस से छात्राओं ने विशाल धिक्कार रैली निकालते हुए पूरे शक्तिगढ़ […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ बालिका विद्यापीठ स्कूल की शिक्षिका रीता सरकार (32) आत्महत्या मामले को लेकर सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. इनलोगों ने इंसाफ के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. स्कूल कैंपस से छात्राओं ने विशाल धिक्कार रैली निकालते हुए पूरे शक्तिगढ़ इलाके में प्रदर्शन किया.
शक्तिगढ़, गेटबाजार होते हुए रैली न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना पहुंचकर घेराव में तब्दील हो गयी. थाना कैंपस में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी छात्राओं के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी दीपांजन दास को ज्ञापन भी सौंपा. छात्राओं ने पुलिस प्रशासन से गिरफ्तार दोषियों को सख्त सजा देने तथा इस मामले संदिग्ध अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर मृत शिक्षिका एवं उनके परिजनों को इंसाफ दिलाने की गुजारिश की. क्या है मामला ः विदित हो कि दुष्कर्म का प्रयास, अश्लील प्रस्ताव, छेड़खानी व बार-बार जान से मारने की धमकी से तंग आकर सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ की रहनेवाली और पेशे से शक्तिगढ़ बालिका विद्यापीठ की भूगोल की शिक्षिका ने 18 फरवरी यानी शनिवार की शाम को अपने ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौका-ए-वारदात से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर उसी रात एनजेपी थाना की पुलिस ने तणमूल कांग्रेस के कथित दो दबंग नेता मिथुन दास व सुबीर साहा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा भी दिया.
कई पैरा शिक्षिकाओं से होगी पूछताछ ः सुसाइड नोट में उल्लेखित स्कूल की अन्य सहयोगी पैरा शिक्षिका सुवली घोष, इति साहा व सुचित्रा बनिक से भी अब पुलिस संपर्क साध रही है. तीनों शिक्षिका से गहन पूछताछ कर पुलिस पूरे वारदात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस वारदात में अन्य कई संदिग्ध भी लपेटे में आयेंगे.
जमीन पर थी आरोपियों की नजर ः मृत शिक्षिका ने मौत को गले लगाने से पहले सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि 2016 में महालया की रात मुख्य आरोपी मिथुन दास व सुबीर साहा नशे में धूत्त होकर उसके पूरे परिवार को मकान खाली करने अन्यथा उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी थी. यह बदसलूकी एवं गालीगलौज के समय रीता की मां रेखा सरकार भी थी. इन लोगों की नजर रीता के पैतृक संपत्ति साढ़े सात कट्ठा जमीन पर थी. यह जमीन हड़प कर ये लोग इसपर प्रमोटिंग करने की साजिश रच रहे थे. महालया के बाद से ही दोनों आरोपी तरह-तरह से रीता को हमेशा तंग करने लगे थे.
क्या कहती हैं रीता की मां
रीता की मां ने भी अपने बयान में बताया है कि किसी से शिकायत न कर सकने और लोक-लाज की वजह से रीता भीतर से पूरी तरह टूट चुकी थी और आखिर में जान देने को मजबूर हो उठी. गिरफ्तार मिथुन दास पेशे से ठेकेदारी का काम करता था और शक्तिगढ़ इलाके का ही रहनेवाला है. वहीं, उसका दूसरा साथी सुबीर साहा पेशे से सीमेंट कारोबारी है और सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपाड़ा का रहनेवाला है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
खबर की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (एसीपी, इस्ट) अचिंत दास ने कहा कि शनिवार की रात को ही मृत शिक्षिका के परिवार वालों की ओर से एनजेपी थाना में रीता को आत्महत्या के लिए उकसाने की नामजद प्राथमिकी दायर करा दी है. पुलिस पूरे मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. उसी रात मामले से जुड़े दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात से जुड़े हरेक पहलुओं की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है. श्री दास का कहना है कि आरोपी कोई भी क्यों न हो किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें