Advertisement
मछली पकड़ने के विवाद में मां-बेटे पर हमला
दोनों मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती मालदा : तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया. आंख के सामने बेटे को पिटते देख उसे बचाने आयी वृद्ध मां पर भी हमला किया गया. मंगलवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने के दुईशतदिघी गांव में हुई. घायल मां-बेटे का इलाज […]
दोनों मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती
मालदा : तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया. आंख के सामने बेटे को पिटते देख उसे बचाने आयी वृद्ध मां पर भी हमला किया गया. मंगलवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने के दुईशतदिघी गांव में हुई. घायल मां-बेटे का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायलों के परिजनों ने पलाश घोष, कार्तिक घोष और फूलचांद घोष को आरोपी बनाते हुए वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में पिंटू घोष (35) और उसकी मां बोचन घोष (60) घायल हुए हैं. सुबह मोहल्ले के दूसरे लोगों के साथ एक स्थानीय तालाब में पिंटू मछली पकड़ रहा था. तभी तालाब के मालिक पलाश, कार्तिक और फूलचांद घोष वहां पहुंचे और उन्हें मछली पकड़ने से रोका.
इसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी दलबल लेकर पहुंचे और पिंटू घोष को बुरी तरह पीटने लगे. बेटे के पिटने की खबर मिलने के बाद मां उसे बचाने पहुंची. लेकिन आरोपियों ने मां पर लाठी-डंडे और हंसिया से हमला कर दिया. मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती पिंटू घोष ने बताया कि तालाब में बहुत से लोग मछली पकड़ रहे थे. मैं भी दूसरे लोगों के साथ मछली पकड़ने गया था. लेकिन आरोपी अचानक आये और मेरे ऊपर ही धारदार हथियार से हमला करने लगे. डीएसपी दिलीप हाजरा ने बताया कि इस घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement