इस मौके पर कांग्रेसियों ने सर्व धर्म सद्भावना का पैगाम दिया. विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बापू का सबसे प्रिय भजन-गीत रघुपति राघव राजा राम… से पूरा शहर गूंजता रहा. कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती की अगुवायी में शहर के कचहरी रोड स्थित मुख्य डाकघर के सामने न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बापू जी की पुण्यतिथि अनोखे ढंग से मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन के दौरान सभी संप्रदाय हिंदु-मुस्लिम-सिख-इसाई-बौद्ध धर्म के धर्मगुरू एकमंच पर आसिन हुए और सबों ने बापू के सद्विचार सत्य-अहिंसा-परोपकार का पाठ पढ़ाया.
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि बापू के एतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ को लेकर आज कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक अनशन भी किया. उन्होंने बताया कि चरखा चलाते बापू की तस्वीर से केंद्र सरकार ने बापू को अगवा कर मोदी को जगह दे दी है. इसलिए एक पोस्टर में चरखा चलाते मोदी के तस्वीर पर क्रॉस बनाया गया और चरखा के साथ कांग्रेसियों ने दिन भर अनशन व विरोध प्रदर्शन किया. आज के दिन ही नाथूराम गोडसे से ने दिल्ली में महात्मा गांधी को शाम 5.12 मिनट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. अध्यक्ष सुशांत सरकार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शाम 5.12 मिनट पर दो मिनट का मौन धारन किया. धरना-प्रदर्शन के दौरान जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार, वरिष्ठ नेता देवाशीष घोष, संजय साहा, सौमेन दास राय ने भी संबोधित किया.
दिन भर चले प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.वहीं, स्थानीय हाशमी चौक स्थित कांग्रेस का दार्जिलिंग जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में जिला अध्यक्ष सह विधायक शंकर मालाकार के नेतत्व में बापू की पुण्यतिथि मनायी गयी. छह नंबर वार्ड के कुरैशी मुहल्ला स्थित शिक्षण संस्थान बापू शिक्षा निकेतन में भी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान हाजी मुमताज हुसैन की अगुवायी में छात्रों ने बापू के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया. इस मौके पर विशिष्ठ समाजसेवी सरताज हुसैन, मोहम्मद अजीज व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.
दार्जिलिंग मोड़ स्थित चेतना कुष्ठ आश्रम में स्थित बापू के मूर्ति पर सिलीगुड़ी के पूर्व विधायक सह रोगी कल्याण समिति के चैयरमेन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने माल्यार्पण किया और कुष्ठ रोगियों को फल-मिठायी व वस्त्र देकर सहयोग किया. वहीं, 25 नंबर वार्ड की कांग्रेस पार्षद सीमा साहा की अगुवायी और वार्ड कमेटी के बैनर तले बापू के पुण्यतिथि के मौके पर गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य-सामग्रियां वितरित की गयी.