21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली की अनुमति नहीं मिलने से चढ़ा एबीवीपी का पारा, कहा राज्य में लोकतंत्र खतरे में

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. राज्य सरकार पुलिस प्रशासन को पार्टी कैडर की तरह काम में लगा रही है.यही वजह है कि पुलिस विरोधियों को कुचलने में लगी है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के कहने पर काम कर रही है. यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)के जिला प्रमुख दीपंकर चक्रवर्ती […]

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. राज्य सरकार पुलिस प्रशासन को पार्टी कैडर की तरह काम में लगा रही है.यही वजह है कि पुलिस विरोधियों को कुचलने में लगी है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के कहने पर काम कर रही है. यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)के जिला प्रमुख दीपंकर चक्रवर्ती ने कही.

वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा 12 जनवरी को एबीवीपी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती यानि राष्ट्रीय युवा दिवस का पालन करने के लिए एक मशाल रैली निकालने की अनुमति पुलिस प्रशासन से मांगी थी. इसकी अनुमति नहीं मिली. रैली के पश्चात् हमारे प्रमुख कार्यकर्ताओं के ऊपर आइपीसी की धारा 143/283/506 के तहत झूठे मुकदमे दायर कर दिये गये. उन्होंने कहा कि एबीवीपी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के दिन एक तिरंगा यात्रा का निकाल रही है. इसकी अनुमति भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने नहीं दी है.

हमारे आवेदन पत्र को पुलिस रिसिव तक नहीं कर रही है. विवश होकर 23 जनवरी की रैली को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर को रजिस्ट्री चिट्ठी दी गयी है. श्री चक्रवर्ती ने आगे कहा कि हम पुलिस प्रशासन से व राज्य सरकार से जानना चाहते हैं कि आज हम किस पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाने की अनुमति नहीं दी जाती है.

इसके लिए देशभक्त छात्रों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार जानबूझ कर बंगाल के छात्र-युवाओं को बंगाल के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास जानने से वंचित करना चाहती है. इसके लिए पुलिस का उपयोग ममता सरकार कर रही है.संवाददाता सम्मेलन में नगर नगर सचिव विवेक शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस इस तरह का भेदभावपूर्ण रवैया बंद नहीं करती है तो एबीवीपी सिलीगुड़ी नगर शाखा वृहतर आंदोलन के लिए विवश होगी. प्रेस वार्ता में जिला संयोजक सुनील यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश कामती एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आलोक देवभूति भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें