मालदा: एक कॉलेज छात्रा को एसिड पिला कर मारने की कोशिश का आरोप है. इस मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी, तो उसके पिता को ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को कोलकाता इलाज के लिए ले जाया गया है. महिला का नाम दीपावली रजक है. उसके पिता ने बताया कि स्थानीय एक युवक उसे बार-बार परेशान करता था.
युवक का नाम उज्ज्वल मंडल है. वह भी कॉलेज में पढ़ता है. उसने शादी का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन युवती ने उक्त प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इससे नाराज उज्ज्वल ने उसके घर में जाकर उसके मुंह में जबरन एसिड डाल कर पिला दिया. इससे छात्राकी श्वांस नली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. उसका चेहरा भी जल गया है.
एसिड का कुछ भाग उसके पेट में भी चला गया है. छात्रासाटांगापाड़ा गांव की रहनेवाली है. उसके माथे पर पाइपगन लगा कर उसे एसिड पिलाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उज्जवल की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छात्राके पिता की ओर से उज्जवल व उसके पिता व दो भाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है. इसे देखते हुए ही उसके पिता को गिरफ्तार किया गया.