28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस

सिलीगुड़ी. स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती के पूर्व संध्या यानी बुधवार के शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले शहर में विशाल व अलौकिक मशाल जुलूस निकाला गया. भाजयुमो के बंगाल प्रांत के मंत्री राजू ग्वाला व जिला अध्यक्ष राज भट्टाचार्य […]

सिलीगुड़ी. स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती के पूर्व संध्या यानी बुधवार के शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले शहर में विशाल व अलौकिक मशाल जुलूस निकाला गया.

भाजयुमो के बंगाल प्रांत के मंत्री राजू ग्वाला व जिला अध्यक्ष राज भट्टाचार्य की अगुवायी में यह मशाल जुलूस कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से शुरू हुआ और हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़ होते हुए हाशमी चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. इस मौके पर युवा नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने स्वामी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

साथ ही युवा भाजपाइयों ने नया भारत गढ़ने का संकल्प लिया और जोरदार नारे लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेश और डिजिटल इंडिया का पैगाम दूर-दूर तक फैलाने का प्रयास किया. इस मौके पर राज भट्टाचार्य ने देश में युवा चेतना जगाने और मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना कैशलेश और डिजिटल इंडिया को अपनाने के लिए युवाओं को आगे आने व इसके प्रति लोगों को जागृत करने का आह्वान किया. आज के मशाल जुलूस में भाजयुमो के राज्य कमेटी के सदस्य निरूपम राय, जिला महामंत्री सजल साहा, उपाध्यक्ष पिंटु बंसल, विश्वजीत घोष समेत भारी तादाद में युवा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें