टेंडर प्रक्रिया समाप्त कर अगले एक महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त बारिश के मौसम से पहले ही दो कलवर्ट भी बना दिये जायेंगे. आगामी दिनों में राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलने पर यहां कंक्रीट का सड़क बना दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी हॉकर्स कॉर्नर के अंतर्गत महावीर स्थान में कुल 1039 दुकाने हैं. रेलवे लाईन के उस पार का स्थान सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने अपने अधीन लेकर एक हाईटेक मार्केट तैयार करने का भरोसा दिया है. उक्त जानकारी देते हुए संगठन की ओर से अमर पाल बताया कि पूरे हॉकर्स कॉर्नर को एक सुव्यवस्थित मार्केट बनाने की मांग एसजेडीए से की गयी है. पूरा हॉकर्स कॉर्नर रेलवे की जमीन पर बसा हुआ है. फ्लाई ओवर ब्रिज बनाते समय कई व्यवसायियों को नुकसान हुआ था. एसजेडीए के मार्फत मार्केट के लिये जमीन देने की गुहार रेल मंत्रालय से की गयी है.
श्री पाल ने बताया कि यदि रेलवे यह जमीन एसजेडीए को देती है तो मार्केट बनाने के बाद एसजेडीए सभी व्यवसायियों के नाम से स्टॉल मुहैया करायेगी. इससे व्यवसाय के लिये बैंक से ऋ ण लेने व अन्य सुविधाएं भी व्यवसायियों को मिलेगी. मौजूदा समस्याओं से अवगत कराते हुए श्री पाल ने बताया कि मार्केट की प्रत्येक सड़क जर्जर है. कई बार सड़क मरम्मती का कार्य कराया गया हैखराब सड़क की वजह से रोजाना कई हादसे होते हैं.
इसके साथ ही पेयजल भी यहां के लिये एक गंभीर समस्या है. निगम की ओर से सड़क व जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना शुरू करने के लिये निगम का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क व कलवर्ट बन जाने से व्यवसायियों सहित मार्केट में आने वाले ग्राहकों को काफी लाभ होगा. पेयजल की समस्या के लिये भी लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गयी है.