गुरुवार शाम को इलाके के इन युवकों ने महिला का हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की. रात को जब पति काम से घर लौटे, तो उसने सारी बात बतायी. इसके बाद पवित्र दास भाई सुफल को साथ लेकर युवकों के अड्डे पर पहुंचे. अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी का विरोध करने पर इन युवकों ने उन पर लोहे की रॉड और हंसिया से हमला बोल दिया. हंसिया की चोट से पवित्र दास गंभीर रूप से घायल हो गये.इधर पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शाम को जब वह दुकान से घर लौट रही थी, तो स्थानीय युवकों समर दास, सुंदर दास और उनके दलबल ने उस पर अश्लील टीका-टिप्पणी शुरू कर दी. वे लोग शराब के नशे में थे. मुझे उठा ले जाने की धमकी दे रहे थे. रात को जब पति घर लौटे, तो उन्हें सारी बात बतायी. इसके बाद पति और देवर जब इस घटना का प्रतिवाद करने गये, तो उन पर हमला किया गया. अगर पड़ोसी सामने नहीं आते तो बदमाश मेरे पति और देवर की हत्या कर देते.
Advertisement
छेड़छाड़ का विरोध किया, तो पति व देवर पर हमला
मालदा. छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पति और देवर पर हमला कर किया. धारदार हथियार के वार से पति की दाहिनी आंख चोटिल हुई है. मालदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने आशंका जतायी है कि आंख बेकार भी हो सकती है. गुरुवार रात करीब 10 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली […]
मालदा. छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पति और देवर पर हमला कर किया. धारदार हथियार के वार से पति की दाहिनी आंख चोटिल हुई है. मालदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने आशंका जतायी है कि आंख बेकार भी हो सकती है. गुरुवार रात करीब 10 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के धानतला गांव में घटी. दोनों घायल भाइयों को रात में ही परिवार के लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इस संबंध में इंगलिशबाजार थाने में स्थानीय बदमाशों समर दास, सुंदर दास समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायज दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों के हमले में पवित्र दास (35) और उनके भाई सुफल दास (32) घायल हुए हैं. मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि दोनों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में धारदार हथियार के जख्म हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पवित्र राय की पत्नी को अक्सर परेशान करते थे.
घटना के 24 घंटे बीतने पर भी इंगलिशबाजार पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हमले के शिकार परिवार का कहना है कि आरोपी पुलिस में से शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्ष अर्णव घोष ने कहा कह पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement