Advertisement
हर कार्यकर्ता खुद को विमल गुरुंग समझे : गुरुंग
दार्जिलिंग. गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने आह्वान किया है कि सभी लोग खुद को विमल गुरुंग मानकर काम करें. मंगलवार को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में मोरचा केंद्रीय कमेटी की बैठक केंद्रीय उपाध्यक्ष आरपी वाइबा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी प्रमुख विमल गुरुंग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. केंद्रीय महासचिव रोशन […]
दार्जिलिंग. गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने आह्वान किया है कि सभी लोग खुद को विमल गुरुंग मानकर काम करें. मंगलवार को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में मोरचा केंद्रीय कमेटी की बैठक केंद्रीय उपाध्यक्ष आरपी वाइबा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी प्रमुख विमल गुरुंग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि, सहसचिव ज्योति कुमार राई, सहसचिव विनय तामांग, रमेश आले, कल्याण देवान, मोरचा के भ्रातृ संगठनों के कार्यकर्ता व समर्थक भी बैठक में उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुरुंग ने कहा कि गोजमुमो को सत्ताच्युत करने की साजिश चल रही है, इसलिए नीचे से ऊपर तक के नेता-कार्यकर्ता को खुद को विमल गुरुंग मानकर संगठन को मजबूत करना होगा. गुरुंग ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की अनुमति लेते हुए कहा कि साल 2007 में जब पार्टी का गठन हुआ था तब पार्टी के झंडे में सूर्य, पहाड़ और खुकुरी का चिह्न अंकित किया गया था, लेकिन अब सूर्य के नीचे पहाड़ को हटाकर खुकुरी रखा जायेगा और खुकुरी के स्थान पर पहाड़ को रखा जायेगा. इसके साथ ही ‘गोर्खा’ शब्द को ‘गोरखा’ लिखे जाने की बात भी श्री गुरुंग ने कही.
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी जनवरी महीने में गोरखालैंड निरीक्षण कमेटी को लेकर बैठक होने जा रही है. इस बैठक का सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, तो जनवरी महीने के अंत और फरवरी महीने के पहले सप्ताह से दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोरखालैंड शब्द को हटाने के लिए साजिश कर रही है, लेकिन वह इसमें कभी सफल नहीं होगी. श्री गुरुंग ने दावा किया कि आज के दिन भी अगर पहाड़ में कोई चुनाव कराया जाये, तो मोरचा की जीत सुनिश्चित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement