सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो पर जानलेवा हमला और तीन नंबर वार्ड कमेटी दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला का दो दिन बीत जाने के बावजूद अब-तक आरोपी तृणमूल कांग्रेस के कथित दबंग नेताओं की गिरफ्तारी न होने पर वामपंथियों का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को भारी तादाद में वामपंथियों ने प्रधाननगर थाना पर हल्ला बोल किया. इससे पहले डिप्टी मेयर, निगम के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) जय चक्रवर्ती, एक नंबर बोरो कमेटी की चेयरमैन स्निग्धा हाजरा की अगुवाई में तीन नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती स्थित वार्ड कमेटी दफ्तर के सामने से विशाल धिक्कार रैली निकाली गयी.
रैली प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण कर प्रधाननगर थाना में पहुंची और घेराव, प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तकां की धांधली और पुलिस की ज्यादतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए हल्लाबोल किया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता जय चक्रवर्ती ने कहा कि तृकां की गुंडागर्दी और सत्ताधारी दल की गुलामी खट रही पुलिस की ज्यादतियां अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर पर जानलेवा हमला करनेवाले और तीन नंबर वार्ड कमेटी दफ्तर में दिनदहाड़े तोड़फोड़ करने, 2.50 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति नष्ट करने व 27 हजार रूपये चोरी करने वाले तकां के श्याम सुंदर सिंह, गौतम खटिक, अजय झा, पप्पू यादव, रामनाथ यादव, दिलीप खटीक समेत दर्जन भर से भी अधिक गुंडों के विरुद्ध डिप्टी मेयर एवं निगम की ओर से प्रधाननगर थाना में मामला दायर कराये जाने के 48 घंटे बीत गये, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपियों को पकड़ने का साहस नहीं जुटा पा रही. जबकि पुलिस को वारदात अंजाम देनेवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंप दी गयी.
उन्होंने थाना के इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा.