28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम और नागालैंड से जुड़े वाहन चोर गिरोह के तार

सिलीगुड़ी. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चोरी के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने मोरचा खोल दिया है. इस गैंग के लोगों की तालाश की जा रही है. इसी सिलसिले में न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने की एक टीम नागालैंड व असम जायेगी. नागालैंड व असम पुलिस के साथ संपर्क साधा गया है. गैंग के सभी […]

सिलीगुड़ी. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चोरी के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने मोरचा खोल दिया है. इस गैंग के लोगों की तालाश की जा रही है. इसी सिलसिले में न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने की एक टीम नागालैंड व असम जायेगी. नागालैंड व असम पुलिस के साथ संपर्क साधा गया है.

गैंग के सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है. पिछले एक सप्ताह की छानबीन में गिरोह से जुड़े कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इसके आधार पर नागालैंड या असम से पूरे गिरोह के संचालन का संदेह पुलिस को हो रहा है.


उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके से दो लोग अमर दास(28) और रॉविनसन जी सांग्मा(27) को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक पिकअप वैन भी बरामद किया था. मामले की जड़ तक पहुंचने के लिये पुलिस ने इसे गुप्त रखा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमर दास पड़ोसी राज्य असम के कारबीआंगलांग जिले का निवासी है, जबकि रॉविनसन जी सांग्मा नागालैंड का रहने वाला है. इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर रिमांड मांगा था. अदालत ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और पांच पांच दिनों के लिए पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया. इन पांच दिनों में पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की. छानबीन में पुलिस को पता चला है कि सिलीगुड़ी से चोरी के वाहन नागालैंड और असम में बेचे जाते हैं. इस गिरोह से जुड़े कई लोग सिलीगुड़ी में सक्रिय हैं. रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने इन्हें फिर से अदालत पेश पेश किया. उसके बाद अदालत ने दोनों को जेल हिफाजत में भेज दिया है. इसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गयी है. इन्हीं से मिले सुरागों के आधार पर एक मास्टर प्लान तैयार किया है. छानबीन के लिये न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने असम व नागालैंड पुलिस के साथ संपर्क साधा है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने के अंत तक पुलिस की एक टीम असम व नागालौंड के लिये रवाना होगी.
क्या कहते हैं डीसीपी
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर(हेडक्वाटर) इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसे गिरोह को जड़ से उखाड़ फेकने के लिये पुलिस काम कर रही है. पिछले कुछ महीनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया. इस दौरान चोरी के कइ मोटर साईकिल व चारपहिया वाहन बरामद किये गए. न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस की छानबीन में वाहन चोरी गिरोह के तार असम व नागालैंड से जुड़ रहे हैं. पुलिस वहां जाने की तैयारी में हैं. वाहन चोर गिरोह को समाप्त करने के लिये पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें