गैंग के सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है. पिछले एक सप्ताह की छानबीन में गिरोह से जुड़े कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इसके आधार पर नागालैंड या असम से पूरे गिरोह के संचालन का संदेह पुलिस को हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके से दो लोग अमर दास(28) और रॉविनसन जी सांग्मा(27) को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक पिकअप वैन भी बरामद किया था. मामले की जड़ तक पहुंचने के लिये पुलिस ने इसे गुप्त रखा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमर दास पड़ोसी राज्य असम के कारबीआंगलांग जिले का निवासी है, जबकि रॉविनसन जी सांग्मा नागालैंड का रहने वाला है. इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर रिमांड मांगा था. अदालत ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और पांच पांच दिनों के लिए पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया. इन पांच दिनों में पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की. छानबीन में पुलिस को पता चला है कि सिलीगुड़ी से चोरी के वाहन नागालैंड और असम में बेचे जाते हैं. इस गिरोह से जुड़े कई लोग सिलीगुड़ी में सक्रिय हैं. रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने इन्हें फिर से अदालत पेश पेश किया. उसके बाद अदालत ने दोनों को जेल हिफाजत में भेज दिया है. इसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गयी है. इन्हीं से मिले सुरागों के आधार पर एक मास्टर प्लान तैयार किया है. छानबीन के लिये न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने असम व नागालैंड पुलिस के साथ संपर्क साधा है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने के अंत तक पुलिस की एक टीम असम व नागालौंड के लिये रवाना होगी.