जबकि आरोपी बेटे का नाम कृष्णा उरांव (37) है.वह घटना के बाद से ही लापता है.स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही आरोपी बेटा फरार है.सूत्रों ने बताया कि बूधु उरांव का हमेशा ही अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था.दोनों के साथ दो नाती भी रहते हैं. बेटा सिलीगुड़ी में अपनी पत्नी के साथ एक चाय बागान में काम करता है.वह कुछ दिन पहले यहां अपने घर आया था. मां-पिता को आपस में झगड़ते देख वह काफी परेशान रहता था. रात को भी दोनों झगड़ रहे थे.
पिता ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी. पहले वह बचाने आया,लेकिन इस बीच पास पड़े लोहे के एक रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया.वहीं पिता की मौत हो गयी.तपन थाना पुलिस शुक्रवार को गांव पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है.