जलपाईगुड़ी. नोटबंदी की मार से इसबार अलीपुरद्वार के कालचीनी ब्लॉक के अधीन दो चाय बागान रायमटांग तथा कालचीनी को बंद कर देना पड़ा.बुधवार सुबह बक्शा टी कंपनी की ओर से दोनों चाय बागानों में कार्य स्थगन नोटिस चिपका दिया गया. इसकी वजह से करीब 3207 चाय बागान श्रमिक बेकार हो गये हैं.
बागान के सीनियर मैनेजर भी बागान छोड़कर चले गये हैं. हांलाकि सीनियर मैनेजर ने बंद संबंधी नोटिस में लिखा है हाइकोर्ट में मामला चलने की वजह से दोनो बागान इससे पहले भी वर्ष 2006 से 2010 तक बागान को बंद रखा गया था. बाद में जलपाइगुड़ी जिला प्रशासन के सहयोग से बागान को चालू किया गया. नोटबंदी के बाद से बागान की हालत ठीक नहीं है.
प्रशासन द्वारा श्रमिकों को सौ दिन रोजगार योजना का काम भी नहीं दिया जा रहा है. इससे बागान को काफी नुकसान हो रहा है. चाय श्रमिकों को बकाया वेतन और मजदूरी देने में भी परेशानी हो रही है.इधर,अलीपुरद्वार के जिला अधिकारी देवी प्रसाद करनम ने बताया है कि बागान खोलने को लेकर शीघ्र ही बैठक बुलायेंगे.