बर्नपुर : इस्माइल में काली मंदिर के समीप रहने वाले माधव राय के घर में हुई चोरी को अंजाम देने वाले दो चोर टीपू खान व मुस्ताक खान को पुलिस ने शनिवार की देर रात रहमतनगर में छापामारी कर गिरफ्तार किया. उन्हें रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन दोनों को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हीरापुर थानेदार अभिजीत चटर्जी के नेतृत्व में रहमतनगर समीप इस्माइल में छापामारी की गयी. दोनों चोर टीपू व मुस्ताक को पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों चोरों ने इस चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इनके खिलाफ हीरापुर थाना में इनके खिलाफ चोरी के आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए इन चोरों को आसनसोल कोर्ट से सात दिनों की रिमांड कोर्ट से अपील की थी. कोर्ट ने इन आरोपियों को सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया. शिकायतकर्ता माधव राय ने कहा कि यदि उनके आवास में हुई चोरी में इनकी संलिप्तता है तो पुलिस उनके सामान की रिकवरी करें.