28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने तोड़ी स्कूल की घेराबंदी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन भक्तिनगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा के विकास नगर स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के मैदान की घेराबंदी तोड़ देने का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, पूरे इलाके में खलबली मच गई. इस इलाके के जमीन माफिया पर इस मामले में हाथ होने […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन भक्तिनगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा के विकास नगर स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के मैदान की घेराबंदी तोड़ देने का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, पूरे इलाके में खलबली मच गई. इस इलाके के जमीन माफिया पर इस मामले में हाथ होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.

घटना बुद्धमाया नेपाली प्राइमरी स्कूल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल के सामने बहुत बड़ा मैदान है. पहले इस मैदान की कोई घेराबंदी नहीं की गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शाम होते ही बदमाशों द्वारा इस मैदान में जमावड़ा लग जाता था. इसके अलावा इतने बड़े मैदान पर भूमाफियाओं की भी नजर लगी हुई थी. भूमाफियाओं के लोग गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों को भी इसी मैदान पर रखते थे. इस मामले में स्कूल की टीचर इंचार्ज सरिता सुब्बा की ओर से भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है. श्रीमती सुब्बा ने बताया है स्कूल के मैदान में बाउंड्रीवाल नहीं होने की वजह से बदमाशों का यहां हर हमेशा ही जमावड़ा लगा रहता था.

इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती थी. स्कूल की ओर से काफी दिनों से बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की जा रही थी. डाबग्राम-1 नंबर ग्राम पंचायत से कई बार बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की गई. उसके बाद यहां बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू हुआ.यहां तार से घेराबंदी की गयी थी. शनिवार तक सबकुछ ठीक था. जोर-शोर से बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा था. काम भी काफी हो चुका है.

शनिवार को स्कूल बंद करने के बाद शिक्षक और बच्चे घर वापस लौट गये. रविवार को स्कूल में छुट्टी थी. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद जब वह लोग स्कूल पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर अवाक रह गये. तीन तरफ चारदिवारी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है. इसके अलावा गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कई पिलर भी तोड़ दिये गये हैं. इस मामले में किसका हाथ है, इस बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत भक्तिनगर थाने में दर्ज करा दी गई है. अब आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें