इसको लेकर कर्सियांग के विधायक डा रोहित शर्मा ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चटर्जी ने उनसे विभिन्न स्कूलों में तैनात अस्थायी शिक्षकों की एक सूची तैयार कर देने के लिए कहा है.
इसकी जानकारी जीटीए के शिक्षा विभाग के सभासद रोशन गिरि को भी दे दी गयी है. इसके साथ ही गिरि को पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न हाइ स्कूलों एवं सेकेंडरी स्कूलों में खाली पदों की को सूची तैयार कर डीआई को सौपने के लिए कहा गया है. इस संदर्भ में आज श्री गिरि ने मंत्री पार्थ चटर्जी से फोन पर बात भी की गिरी है. इस संबंध में श्री गिरि ने पत्रकारों को बताया कि बताया कि पहाड 390 खाली पदों की सूची डीआई को पहले ही सौंप चुके हैं. इसके साथ ही अस्थायी शिक्षकों की संख्या बढ़कर 515 से बडेर करीब 6 सौ हो चुकी है. बचे शिक्षको को बाद में स्थायी करने का भरोसा मंत्री ने दिया है. एक प्रश्न के जवाब में श्री गिरि ने कहा कि अस्थायी शिक्षक एंव शिक्षिकाओं जिसे स्वयंसेवक शिक्षक जाता है उनकी परीक्षा होगी. जीटीए द्वारा परीक्षा का अयोजन किया जायेगा और प्राप्तांक के आधार पर स्थायीकरण का काम होगा.