28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ीः चोरी की वारदातों पर नहीं लग रही लगाम

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. बीते दो महीने में चोरी के एक पर एक कई वारदातों के बाद लोगों और कारोबारियों में दहशत है. साथ ही पुलिस की जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़ा होने लगा है. सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के बर्दमान रोड स्थित हीरो मोटर साइकिल शोरूम में […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. बीते दो महीने में चोरी के एक पर एक कई वारदातों के बाद लोगों और कारोबारियों में दहशत है. साथ ही पुलिस की जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़ा होने लगा है.

सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के बर्दमान रोड स्थित हीरो मोटर साइकिल शोरूम में 47 लाख रूपये एवं प्रधाननगर थाना के बाघाजतीन कॉलोनी इलाके में कई घरों में चोरी की वारदातों का महीने भर भी नहीं हुआ कि बीती रात को हर्ट ऑफ सिटी सेवक रोड में एक साथ तीन दुकानों में दुस्साहसिक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बेखौफ चोरों ने सेवक रोड के एक ही बिल्डिंग के नीचे स्थित शाह इलेक्ट्रॉनिक्स, मारूति कार की मोटर पार्ट्स की दुकान मित्तल ट्रेडिंग कंपनी व चाय बागानों से जुड़े सामानों की बागानों में आपूर्ति करनेवाली दुकान हिंदुस्तान सेल्स एजेंसी के तालों को तोड़कर लाख से भी अधिक नगद रूपये, चांदी की मूर्ति व बेशकीमती पुराने सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया. आज सुबह बिल्डिंग के पहरेदार ने तीनों दुकानों में ताला टूटा देख चोरी की जानकारी मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने दुकान मालिकों को इसकी जानकारी दी. साथ ही सिलीगुड़ी थानांतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस को सूचित किया गया. खबर फैलते ही सेवक रोड के कारोबारी मौका-ए-वारदात पर इकट्ठे हो गये.

पीड़ित दुकानदारों द्वारा पहले 100 डायल पर पुलिस को सूचित किया. लेकिन उधर से पुलिस वैन की किल्लत होने की वजह से मौके पर पहुंचने में परेशानी होने की बात बोलकर फोन काट दिया गया. बाद में सूचना पाकर 12 नंबर वार्ड के तणमूल कांग्रेस (तृकां) पार्षद नांटू पाल, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस व पानीटंकी चौकी के सब-इंस्पेक्टर (प्रभारी) संजय घोष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पीड़ित दुकानदारों ने 100 डायल करने पर भी पुलिस द्वारा मदद नहीं देने की शिकायत की. इसके लिए उन्होंने दुकानदारों से माफी मांगी और लापरवाही के लिए 100 डायल का कॉल रिसीव करनेवाले पुलिस अधिकारी समेत प्रभारी संजय घोष को सभी के सामने फटकार लगायी. श्री बोस ने साफ-साफ कहा कि बीते कुछ रोज में ही सेवक रोड में एक के बाद एक चोरी की कई वारदाते हो रही है. रात को पेट्रोलिंग वैन क्या कर रही है. उन्होंने श्री घोष से कहा कि अगर किसी तरह की समस्या है तो मुझ से शिकायत करें न की आम जनता से. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. बाद में श्री बोस ने चोरी हुए तीनों दुकानों का मुआयना किया. कॉमर्शियल बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे न होने पर उन्होंने सवाल भी खड़ा किया. मोटर पार्ट्स की दुकान मित्तल ट्रेडिंग कंपनी में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बंद देख कर वह हैरान हो उठे. उन्होंने कहा कि अगर कैमरे चालू रहते तो चोरों को चिह्नित करने में सुविधा होती. श्री बोस ने बताया कि हीरो मोटर साइकिल शोरूम में चोरी की वारदात को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर ही सुलझाया गया और दोनों चोरों को चोरी के रूपये के साथ पकड़ भी लिया गया.

उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से वारदात की विस्तृत जानकारी ली. श्री बोस ने ओसी संजय बोस को आस-पास के अन्य बिल्डिंगों में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने की सलाह दी. साथ ही जल्द ही चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन उन्होंने दुकानदारों को दिया. मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुनील गुप्ता के अनुसार चोरों ने चार तालों को तोड़कर चोरी की. उनके दुकान के कैश बॉक्स को तोड़कर 1.4 लाख रूपये, वर्षों पुराने चांदी के बेशकीमती तकरीबन 250 सिक्के चोरी कर लिये. वहीं शाह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से चोरों ने 14 हजार रूपये कीमत की एक 24 इंच टीवी व करीब पांच हजार नगद रूपये चोरी की है. दुकान मालिक सुनील शाह ने बताया कि चोरों ने दुकान के बॉक्स रूम में रखे गोदरेज की भारी भरकम तिजौरी को भी ले जाने के प्रयास में थे लेकिन सफल नहीं हुए. वहीं, हिंदुस्तान सेल्स एजेंसी के मालिक ताराचंद मित्तल ने बताया कि उनके दुकान से चोरों ने चांदी से निर्मित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, दर्जन भर पुराने चांदी के सिक्के व चार-पांच हजार खुदरा रूपये पर चोरों ने हाथ साफ किया है. खबर लिखे जाने तक पानीटंकी चौकी में चोरी के वारादात का मामला दायर नहीं हुआ था. इस बाबत कारोबारी संगठन नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व समाजसेवी सुरेंद्र बंसल ने कहा कि चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.

ऐसे मामलों में लोगों का भी दायित्व बनता है कि पुलिस प्रशासन को सहयोग करें. सुरक्षा के मद्देनजर हमें अपने मकान, दुकान-प्रतिष्ठानों में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए.

श्री बंसल ने कहा कि बीती रात को जहां चोरी की वारदात हुई वह भी एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है लेकिन उस मकान में कही भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का एक पहरेदार भी है जो अपने गार्ड रूम में हमेशा सोता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें