28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टेबल टेनिस चैंपियनशिप को लेकर भी सामने आयी राजनीति

सिलीगुड़ी. मन में अपमान की पीड़ा रहने के बाद भी सिलीगुड़ी नगर निगम ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के आयोजन में हरसंभव सहायता देने की घोषणा की है. उत्तर बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन और टेबल टेनिस फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक से छह दिसंबर तक सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है. […]

सिलीगुड़ी. मन में अपमान की पीड़ा रहने के बाद भी सिलीगुड़ी नगर निगम ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के आयोजन में हरसंभव सहायता देने की घोषणा की है. उत्तर बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन और टेबल टेनिस फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक से छह दिसंबर तक सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है.

इस चैम्पियनशिप में सिलीगुड़ी के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य सहित नगरनिगम के किसी भी मेयर परिषद को अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है. राज्य की तृणमूल सरकार कई मंत्री व नेता ही इसमें हैं. आयोजक कमिटी के इस आचरण से सिलीगुड़ी के मेयर को काफी अपमानित महसूस कर रहे है. उसके बाद भी प्रतियोगिता के आयोजन में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन शिक्षा संस्कृति व खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष ने दिया है. एक दिसंबर से सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप को लेकर आज कंचनजंघा स्टेडियम से एक रैली निकाली गयी. इस रैली में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी मांतू घोष सहित अन्य तृणमूल नेता और उत्तर बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन के सदस्य के साथ चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल थे.


सिलीगुड़ी नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के इस चैम्पियनशिप के लिये आयोजक कमिटी ने 24 से 6 दिसंबर तक 12 दिन के लिये सिलीगुड़ी नगर निगम से इंडोर स्टेडियम को किराये पर लिया है. चैम्पियनशिप का आमंत्रण पत्र भी बांटा जा चुका है. चैम्पियनशिप में विशेष अतिथि के तौर पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, टीटीएफआई के उपाध्यक्ष व सांसद दुश्यंत चौटाला, महासचिव धनराज चौधरी, कोषाध्यक्ष एम.पी. सिंह, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण(एसजेडीए) के चेयरमैन व अलीपुरद्वार के विधायक सौरभ चक्रवर्ती, उत्तर बंगाल विकास मंत्री व कूचबिहार स्थित नाटाबाड़ी के विधायक रवींद्रनाथ घोष, उत्तर बंगाल बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स एंड गेम्स के चेयरमैन बाईचुंग भूटिया, के अलावा टीटीएफआई की संयुक्त सचिव और एनबीटीटीए की अध्यक्ष व अर्जुन पुरस्कार प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी मांतू घोष, आयोजक कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष व तृणमूल नेता अरूप रतन घोष, सचिव सुब्रत राय, अनुप बोस व राणा दे सरकार मंच पर उपस्थित रहेगें. गौरतलब है कि दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में राष्ट्रीय स्तर का यह चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है लेकिन दार्जिलिंग के भाजपा सांसद श्री एस.एस.अहलूवालिया और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर से सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य को इसमें बतौर अतिथि आमंत्रित तक नहीं किया गया है. इस बात को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्यो के मन में आयोजक कमिटी के खिलाफ काफी नाराजगी है.

मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा, संस्कृति व खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष ने कहा कि आयोजक कमिटी के इस आचरण से काफी दुख हुआ है. जिस शहर में इतने बड़े स्तर पर चैम्पियनशिप का आयोजन हो, उसी शहर के मेयर को आमंत्रण नहीं. यहां बात माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य की नहीं बल्कि मेयर और विधायक पद की गरिमा की है.

उसके बाद भी नगर निगम आयोजक कमिटी को हर संभव सहायता मुहैया करा रही है. शंकर घोष ने कहा कि वर्ष 2008 में भी इसी तरह के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन सिलीगुड़ी में हुआ था. उस समय राज्य में माकपा की सरकार थी, वर्तमान मेयर राज्य के नगर विकास मंत्री थे. निगम सूत्रों की माने तो कुल 12 दिन के लिये इंडोर स्टेडियम का भाड़ा पांच लाख रूपये के करीब होता है. जबकि इस चैम्पियनशिप में कइ प्रायोजक भी हैं. उसके बाद भी आयोजक कमिटी ने मात्र एक लाख रूपये के एवज में स्टेडियम किराये पर देने का अनुरोध किया. निगम ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए इस आवेदन को सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि वह एक लाख रूपया का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इस चैम्पियनशिप के लिये सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम को तैयार करने के लिये ही निगम की ओर से करीब दो लाख रूपये का खर्च किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें