सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में मिनी सचिवालय उत्तर कन्या से किसी को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि इसे बनाने में 66 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. यह पैसे की बर्बादी के सिवाए कुछ नहीं है. इससे लोगों को क्या फायदा होगा, यह समझ में नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा कि कोलकाता से मंत्री व सचिव यहां आयेंगे और लौट जायेंगे. इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों के विकास के लिए काम करना चाहिए. इस तरह से रुपये की बर्बादी करना उचित नहीं है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने उत्तर कन्या में कैबिनेट की बैठक की थी. इस पर ही वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.