इतना ही नहीं ग्राहकों ने बैंक मैनेजर को भी बाहर निकाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. बैंक की ओर से सोमवार को ग्राहकों को पैसे देने का अश्वासन देने के बाद गुस्साए लोग सड़क से हटने को तैयार हुए.यहां पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा है.इस शाखा में मुख्य रूप से किसानों ने अपना खाता खुलवा रखा है. यह आलू लगाने का मौसम है.
आलू की खेती के लिए किसानों को पैसे चाहिए और किसान यही पैसे निकालने आये थे.हजार तथा पांच सौ रूपये के नोट बंद हो जाने से इलाके के किसान नगदी की समस्या से जूझ रहे हैं.आरोप है कि बैंक द्वारा पुराने नोट जमा तो लिए जा रहे हैं लेकिन बदले में नया नोट नहीं मिल रहा है.कुछ दिनों पहले बैंक को रिजर्व बैंक से मात्र एक लाख रूपये के नोट मिले थे,जो तुरत खत्म हो गया.इनका कहना है कि नये नोट लेने के लिए वह लोग सुबह से ही लाइन में लगे थे. बैंक खुलने पर बताया गया कि आज ग्राहकों को नये नोट नहीं दिये जायेंगे. इसके बाद ही लोगों ने अपना आपा खो दिया. सबसे पहले बैंक मैनेजर को ही ब्रांच से बाहर कर दिया गया और सभी लोग सड़क जाम करने पहुंच गए.एक किसान सुदीप दास ने बताया कि क्षेत्रीय बैंक के इस ब्रांच में उन्होंने 27 हजार रूपये जमा रखा है. पांच दिन पहले बैंक ने उन्हें एक हजार रूपया निकालने दिया था.उसके बाद से वह रोज बैंक का चक्कर काट रहे हैं. दिनभर लाइन में रहने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है.वह घर में रखे पैसे से आलू का बीज तो खरीद चुके हैं.
अब पैसे के आभाव में खाद नहीं खरीद पा रहे हैं.यदि आलू का बीच सड़ गया तो सबकुछ खत्म हो जायेगा.इसी तरह की समस्या एक अन्य बैंक ग्राहक भारती दास की है.उन्हें आलू का बीज खरीदने के लिए पैसे की जरूरत है. खाता में तीस हजार रूपये जमा हैं,लेकिन निकालने में परेशानी हो रही है.