28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी होकर गुजरेगी तीन देशों की कार रैली

सिलीगुड़ी. तीन देशों के बीच आयोजित कार रैली एक दो दिनों के अंदर सिलीगुड़ी होकर गुजरेगी. इस रैली का आयोजन इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) द्वारा किया जा रहा है. यह रैली भारत में दिल्ली से थाईलैंड के बैंकाक तक जायेगी. नयी दिल्ली से 13 तारीख को ही इस रैली की शुरूआत हो गयी है. […]

सिलीगुड़ी. तीन देशों के बीच आयोजित कार रैली एक दो दिनों के अंदर सिलीगुड़ी होकर गुजरेगी. इस रैली का आयोजन इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) द्वारा किया जा रहा है. यह रैली भारत में दिल्ली से थाईलैंड के बैंकाक तक जायेगी. नयी दिल्ली से 13 तारीख को ही इस रैली की शुरूआत हो गयी है.

कुल 21 टीमें इस रैली में शामिल हो रही है. रैली भारत के अलावा म्यांमार होते हुए थाईलैंड के बैंकाक शहर पहुंचेगी और वहीं इसका समापन होगा. यह जानकारी आइसीसी के पूर्व अध्यक्ष एस एस कौल ने दी. वह आइसीसी द्वारा आयोजित बिजनेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

श्री कौल ने बताया कि सिलीगुड़ी आने के बाद इस रैली में शामिल कारें असम, मेघायलय, नगालैंड होते हुए मणिपुर पहुंचेंगी और वहां से मोरे होते हुए म्यामांर के मंडाले शहर पहुंचेगी. इस रैली में शामिल कारें 19 दिनों में 5722 किलोमीटर का सफर तय कर बैंकाक पहुंचेंगी. रैली में म्यांमार तथा थाईलैंड की भी आठ-आठ टीमें हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैली से न केवल मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, अपितु पर्यटन कारोबार को भी काफी लाभ होगा. इस अवसर पर बिजनेस सेमिनार का भी आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. श्री देव ने अपने भाषण में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सिलीगुड़ी के कारोबारी काफी संख्या में इस सेमिनार में उपस्थित थे. इस बिजनेस सेमिनार को एशियन विकास बैंक के सलाहकार अवसर आलम, भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर एडी जेम्स ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें