सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना इलाके के सेंट जोसफ स्कूल की कक्षा दो की छात्रा के साथ स्कूल के सुरक्षाकर्मी रणवीर एक्का द्वारा दुष्कर्म किये जाने से आक्रोशित छात्राओं के अभिभावकों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा.
अभिभावकों ने मंगलवार को फांसीदेवा मोड स्थित एनएच 31 को भी जाम किया था. इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने अभिभावकों किसी तरह समझा बुझा कर जाम हटवाया था. वहीं दूसरी ओर आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया था.
जहां से अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल से स्कूल के सभी कक्षा में सीसीटीवी कैमरा, हर कक्षा में मासी, स्कूल बसों में भी एक महिलाकर्मी की व्यवस्था करने की मांग की गयी. बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल ने अभिभावकों के साथ बैठक भी की. मालूम हो कि शुक्रवार को रणवीर एक्का ने सात साल की छात्र को छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. छात्रा जब घर लौटी तो ,उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी.
उसके साथ माटीगाड़ा थाना में पीड़िता के अभिभावक रणवीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. फिर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच कराया. उसके बाद दुष्कर्म के आरोपी रणवीर एक्का को पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से ही स्कूल के अभिभावक आक्रोशित है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा गंभीर अवस्था में है. उसका इलाज एक निजी नर्सिग होम में किया जा रहा है. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जग मोहन ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.