Advertisement
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यवसाय
पांच महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार सिलीगुड़ी : ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर देहव्यवसाय चलाने का आरोप एक परिवार पर लगा है. घर की मालकिन सहित पांच महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह घटना जलपाईगुड़ी शहर के 17 नंबर वार्ड के मोहंतुपाड़ा इलाके की है. घर में देहव्यवसाय चालने […]
पांच महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर देहव्यवसाय चलाने का आरोप एक परिवार पर लगा है. घर की मालकिन सहित पांच महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह घटना जलपाईगुड़ी शहर के 17 नंबर वार्ड के मोहंतुपाड़ा इलाके की है. घर में देहव्यवसाय चालने को लेकर इलाकावासियों ने काफी विरोध जताया. जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस व एंटी करप्शन ब्यूरो घटना स्थल पर उपस्थित हुआ. स्थानीय निवासी शोभिक दे ने बताया कि पिछले कइ दिन से इस परिवार पर नजर रखी जा रही थी. रविवार को तीन महिलाओं को घर से निकलते देख कर प्रश्न किया गया. उन लोगों ने बताया कि वे लोग इस घर में काम करती हैं.
जबकि मकान मालकिन उन तीनों महिलाओं को पहचानने से साफ इनकार कर दिया. मामला गड़बर देखकर पुलिस को जानकारी दी गयी. एक अन्य इलाकावासी दीपा दे ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर घर के भीतर गंदा धंधा चलाया जा रहा था. इससे पहले भी मकान मालकिन को आगाह किया गया था, लेकिन कोइ फायदा नहीं हुआ.कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि घर से पांच महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement