लेकिन दूसरा बच्चा दीपंकर मंडल गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. उसके पैर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म हैं. उसे सेलाइन और ऑक्सीजन पर रखा गया है. दोनों घायल बच्चों का घर जानूटोला गांव में है. दीपंकर पांचवीं में पढ़ता है, जबकि दीप चौथी कक्षा का छात्र है.
Advertisement
मालदा : बम को गेंद समझ खेल रहे दो बच्चे जख्मी
मालदा. गेंद समझकर बम से खेल रहे दो बच्चे विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शुक्रवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने की आकंदबाड़िया ग्राम पंचायत के जानूटोला गांव में घटी. घायल बच्चों दीपंकर मंडल (11) और दीप मंडल (10) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक […]
मालदा. गेंद समझकर बम से खेल रहे दो बच्चे विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शुक्रवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने की आकंदबाड़िया ग्राम पंचायत के जानूटोला गांव में घटी. घायल बच्चों दीपंकर मंडल (11) और दीप मंडल (10) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि घायल दीप मंडल को बहुत ज्यादा चोट नहीं आयी है.
क्या है घटना : शुक्रवार की सुबह दोनों दोस्त घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहे थे. वहां एक झुरमुट में पड़ा बम उन्होंने देखा. वे बम को गेंद समझकर उसके साथ खेलने लगे. तभी बम फट गया. इसमें दोनों घायल हो गये. धमाका सुनकर आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे. दोनों बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल दीपंकर मंडल की मां रेणुका देवी ने बताया कि घर से थोड़ी दूर पर दोनों बच्चों एक आम बागान में खेल रहे थे. बम फटने की आवाज सुनकर हम घर से बाहर निकले. तभी लोगों ने बताया कि मेरा बेटा और उसका दोस्त दीप बम से घायल हो गये हैं. दोनों बागान में खून से लथपथ पड़े हैं. अब मेडिकल कॉलेज में बेटा मौत से लड़ रहा है.
दोनों घायल बच्चों के परिवारों का आरोप है कि स्थानीय बदमाशों ने झुरमुट में बम छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि बम फटने की घटना के बाद इलाके में पुलिस गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement