21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 किला गांजा बरामद

सिलीगुड़ी: बिहार में मादक पदार्थों पर रोक लगते ही अवैध तरीके से मादक पहुंचाये जाने का कारोबार काफी फल फूल रहा है. शराब से लेकर सभी प्रकार के मादक पदार्थ बिहार से सटे इलाकों में भेजे जा रहे हैं. इसी क्रम में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाइगुड़ी पुलिस थाने की टीम में गांजे […]

सिलीगुड़ी: बिहार में मादक पदार्थों पर रोक लगते ही अवैध तरीके से मादक पहुंचाये जाने का कारोबार काफी फल फूल रहा है. शराब से लेकर सभी प्रकार के मादक पदार्थ बिहार से सटे इलाकों में भेजे जा रहे हैं. इसी क्रम में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाइगुड़ी पुलिस थाने की टीम में गांजे के एक बड़े खेप को पकड़ा है.इसे बिहार ले जाने की तैयारी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त गांजे की कीमत करीब सात लाख रूपये है. इसके साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी भी हुयी है.

मंगलवार को जलपाइगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है. उल्लेखनीय है कि बिहर में शराब पर पूर्ण पाबंदी है. शराब के साथ ही अन्य मादक पदार्थों पर भी बिहार सरकान ने निगरानी तेज कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर किसी भी कीमत पर गांजा,शराब या अन्य मादक पदार्थ बिहार भेजना चाहते हैं. मंगलवार की सुबह न्यूजलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 108 किलो गांजा जब्त किया है. थाना प्रभारी दीपांजन दास से मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पहले से ही तीनबत्ती मोड़ पर घात लगाये बैठी थी. तभी कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक निजी बस से एक व्यक्ति भारी भरकम बोरे के साथ उतरा. सादे पोशाक में तैनात पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. तालाशी लेने पर मालूम हुआ है कि उस बोरे में 20 पैकेट गांजा है.

श्री दास ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम जीत पाल(24) है. वह पड़ोसी राज्य असम के शिवसागर जिले का निवासी है. पिछले कइ वर्षों से वह इस अवैध कारोबार के साथ जुड़ा है. गांजे का खेप असम से बिहार के लिये रवाना किया गया था. आरोपी जीत पाल नागालैंड के डिमापुर से कुल एक सौ आठ किलो गांजे के साथ रवाना हुआ था. तिनसुकिया, कूचबिहार के रास्ते वह सिलीगुड़ी पहुंचा. योजना के अनुसार तीनबत्ती मोड़ से उसे न्यू जलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन जाना था, जहां रेल मार्ग से गांजे को बिहार तक पहुंचाता.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के साथ भी संपर्क साधा जा रहा है. आरोपी से की गयी पूछताछ में काफी कुछ निकल कर सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इससे पहले भी कइ बार गांजा का खेप बिहार पहुंचा चुका है. आमतौर पर इतना अधिक गांजा अकेले लेकर जाना काफी कठिन होता है. पुलिस की आंख में धूल झोंकर आरोपी ने कइ बार यह कारनामा दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें