मंगलवार को जलपाइगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है. उल्लेखनीय है कि बिहर में शराब पर पूर्ण पाबंदी है. शराब के साथ ही अन्य मादक पदार्थों पर भी बिहार सरकान ने निगरानी तेज कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर किसी भी कीमत पर गांजा,शराब या अन्य मादक पदार्थ बिहार भेजना चाहते हैं. मंगलवार की सुबह न्यूजलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 108 किलो गांजा जब्त किया है. थाना प्रभारी दीपांजन दास से मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पहले से ही तीनबत्ती मोड़ पर घात लगाये बैठी थी. तभी कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक निजी बस से एक व्यक्ति भारी भरकम बोरे के साथ उतरा. सादे पोशाक में तैनात पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. तालाशी लेने पर मालूम हुआ है कि उस बोरे में 20 पैकेट गांजा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के साथ भी संपर्क साधा जा रहा है. आरोपी से की गयी पूछताछ में काफी कुछ निकल कर सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इससे पहले भी कइ बार गांजा का खेप बिहार पहुंचा चुका है. आमतौर पर इतना अधिक गांजा अकेले लेकर जाना काफी कठिन होता है. पुलिस की आंख में धूल झोंकर आरोपी ने कइ बार यह कारनामा दिखाया है.