नेतृत्व ने दावा किया कि बंद से नागरिकों को होनेवाली परेशानियों के मद्देनजर बंद वापस लिया गया. इस घटना के प्रतिवाद में प्रदेश महासचिव सुभाष सरकार व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्या के नेतृत्व में प्रतिवाद रैली निकाली गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा गिरजामोड़ से स्टेशन रोड तक रैली निकाली. बंद वापस लिये जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. शहर में राजनीतिक तनाव के बावजूद जन जीवन सामान्य रहा. घटना के प्रतिवाद में निकली रैली का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री सरकार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री भट्टाचार्या, विस प्रत्याशी कर्नल दीप्तांशु राय चौधरी, आसनसोल जिला अध्यक्ष तापस राय, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा भटाचार्या, पार्षद भीगू ठाकुर, पार्षद ऐनुल व्हीलर, सुदीप चक्रवर्ती,पवन सिंह, आलोक सिंह आदि ने किया.
Advertisement
भाजपा ने लिया आसनसोल बंद वापस, प्रतिवाद रैली
आसनसोल. भाजपा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर पथराव और जूता- चप्पल फेंकने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कर्मियों द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में गुरुवार को भाजपा नेतृत्व की ओर से आहुत 12 घंटे का आसनसोल बंद प्रदेश नेतृत्व ने अंतिम समय पर वापस ले लिया. नेतृत्व ने दावा किया कि बंद […]
आसनसोल. भाजपा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर पथराव और जूता- चप्पल फेंकने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कर्मियों द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में गुरुवार को भाजपा नेतृत्व की ओर से आहुत 12 घंटे का आसनसोल बंद प्रदेश नेतृत्व ने अंतिम समय पर वापस ले लिया.
लोकतंत्र की हत्यारी है तृणमूल: भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री सरकार ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का हक है. इसी के तहत मंत्री मलय घटक के आवास पर शांति पूर्ण प्रदर्शन भाजपा की ओर से बुधवार को किया जानेवाला था. इसी दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर तृणमूल की ओर से सुनियोजित रुप से हमला कर उनकी पिटाई की गयी. सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो जब घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे, तो उस समय तृणमूल कर्मियों ने उन पर हमला कर उनके काफिले को रोककर उनपर भी हमला कर दिया. उन्होनें कहा कि तृणमूल की ओर से पूरे राज्य में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पूरे राज्य में पुलिस को तृणमूल अपने हाथों की कठपुतली बना कर नचा रही है. तृणमूल ने खुद राज्य में 13 स्थानों पर दंगा कराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे नवंबर माह राज्य में तृणमूल की गुंडागर्दी को लेकर विरोध आंदोलन करेगी. राज्य में तृणमूल की गुंड़ागर्दी को भाजपा ही रोक सकती है और भाजपा की ओर से रोका जायेगा.
पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप: भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्या ने कहा कि हीरापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें तथा उनके साथ हीरापुर थाना लायी गई सीमा मुखर्जी, पुष्पा दास, संध्या दास, सुष्मिता दास, उपासना उपाध्याय तथा डालिया दत्तराय को थाना में काफी मानसिक प्रताड़ना दी. उन्होनें कहा कि इस दौरान उन्हें पीने के लिए पानी तक नहीं दिया गया. काफी देर तक मांगने के बाद भी पानी नहीं दिये जाने पर उन्होंने दूरभाष से आसनसोल के एसडीओ प्रलय राय चौधरी से सम्पर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी गई. उनके हस्तक्षेप के बाद हीरापुर थाना पुलिस ने पानी व चाय की व्यवस्था की. उन्होनें कहा कि दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वह हीरापुर थाना में ही रही है. उन्होनें कहा कि अगर दुबारा पुलिस ने तृणमूल के इशारे पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं को मानसिक प्रताड़ना दी तो वे पार्टी से लेकर मानवाधिकार आयोग तक पुलिस की शिकायत करेगी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाये भड़काऊ नारे: भाजपा की ओर से निकाली गई रैली में आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के पास कर्मियों ने काफी नारे लगाये. नगर निगम मुख्यालय के पास आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से मेयर जितेन्द्र तिवारी को लेकर भड़काऊ नारेबाजी की. दस मिनट तक जम कर भड़काऊ नारेबाजी की गयी. इसके बाद नगर निगम के गेट के पास भाजपा के दो झण्डे भी लगाये गये.
मेयर ने कहा, अधूरा सपना पूरा करने की कोशिश: भाजपा कार्यकर्ताओं के नगर निगम मुख्यालय गेट के बाहर झंडे लगाये जाने पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपना देखा था कि आसनसोल नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद आसनसोल नगर निगम कार्यालय में भाजपा के झंडे लहरायेंगे. परंतु उनका एक भी ख्वाब पूरा नहीं हो सका. उन्हें नगर निगम और विधानसभा दोनों चुनावों में करारी शिकस्त मिली. इसलिए थोड़ी देर के लिए ही सही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के गेट पर भाजपा के झंडे लगाकर अपने अधुरे ख्वाब पूरे कर लिये. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले जनता के दु:ख-सुख से जुड़ना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement