सिलीगुड़ी. पिछले दिनों 200 करोड़ रुपये के सांप विष तस्करी मामले में आये दिन नये-नये तथ्य सामने आ रहे हैं. वन विभाग ने 200 करोड़ रुपये के सांप विष के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद यह तस्कर कई खुलासे कर रहे हैं. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों ने दो शिक्षकों के भी इस मामले के साथ जुड़े होने की जानकारी दी है.
उसके बाद ही बैकुंठपुर वन विभाग ने अदालत में याचिका दायर कर दोनों शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की मांग की गई है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि यह दोनों ही शिक्षक दक्षिण दिनाजपुर जिले के हैं. इनमें एक प्राथमिक स्कूल में तो दूसरा हाई स्कूल में शिक्षक है. जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने भी इस बात की पुष्टि की है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीने के दौरान दो बार सांप विष तस्करी का मामला सामने आ चुका है. इन दोनों मामलों में करीब 400 करोड़ रुपये के सांप विष बरामद किये गये हैं. पिछले दिनों सिलीगुड़ी से सांप विष तस्करों के साथ जिन तस्करों को पकड़ा गया था, उनकी गाड़ी की तलाशी में कई छात्रों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा फर्जी नियुक्ति पत्र पाये गये थे. सूत्रों ने बताया कि यही दोनों शिक्षक छात्रों को नौकरी देने के नाम पर सांप विष तस्करी के जाल में फंसा रहे थे. इस बीच, पकड़े गये चारों तस्करों की बृहस्पतिवार को फिर से जलपाईगुड़ी अदालत में पेशी हुई. वन विभाग ने एक बार फिर से रिमांड पर लिया है. इन तस्करों से पूछताछ के लिए वाइल्ड लाइफ स्क्वाड कोलकाता से भी एक टीम आयी है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की टीम अलग से इनसे पूछताछ करेगी.