पुलिस ने बताया कि पेशे से मजदूर सिराज सोमवार से लापता था. सोमवार की सुबह काम की तालाश में दिल्ली जाने की बात कहकर वह घर से निकला था. कुछ घंटो के बाद से ही उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी कोशिश के बाद भी परिजनों का उससे संपर्क नहीं हो पाया. इसी बात पर सिराज के परिजनों को किसी अनचाही घटना का आभास हुआ. तनिक भी देरी ना कर परिजनों ने सिराज के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के दोनों हाथों की नश कटी हुयी थी. गला दबाने के भी निशान पाये गये है. पुलिस का अनुमान है कि पहले गला दबाया गया, फिर हाथ का नश काट कर उसकी हत्या की गयी. मृतक की बहन शांति ने बताया कि पड़ोसी कैलाश भुइंया की पत्नी पुर्णिमा के साथ उसके भाई का अवैध संबंध था. उसने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात जानकर कैलाश और सिराज की ठनी हुयी थी. इसी वजह से कैलाश भुइंया ने उसके भाई की हत्या कर दी है.
परिवार की ओर से कैलाश भुइंया के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजुमदार ने बताया कि एक मजदूर का शव तालाब से बरामद हुआ है. पीड़ित परिवार की ओर से पड़ोसी कैलाश भुइंया पर हत्या का आरोप लगाकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस उसकी तालाश कर रही है.