हालांकि बीएसएफ के जवान हथियार तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर पाये. बीएसएफ ने बरामद असलहा संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया है.
पुलिस ने बताया कि तस्कर सीमा पार से इन असलहों को एक बैग में रखकर भारतीय सीमा में घुसा रहे थे. तभी ड्यूटी पर तैनात जवानों की नजर में यह मामला आया. इसके बाद तस्कर बैग फेंककर भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि ये असलहे अत्याधुनिक और विदेश में बने हुए हैं. इन असलहों को कौन लोग तस्करी कर इस पार ला रहे थे, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.