Advertisement
28 के बंद में गोजमुमो ने बोनस का भी मुद्दा जोड़ा
मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग ने बंद सफल बनाने का किया आह्वान दार्जिलिंग : भ्रामक बयान देने और गोरखाओं के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाकर गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) ने आगामी 28 सितंबर को जो पहाड़ बंद बुलाया है, उसमें अब चाय बागान श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस का मुद्दा भी जोड़ लिया […]
मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग ने बंद सफल बनाने का किया आह्वान
दार्जिलिंग : भ्रामक बयान देने और गोरखाओं के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाकर गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) ने आगामी 28 सितंबर को जो पहाड़ बंद बुलाया है, उसमें अब चाय बागान श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस का मुद्दा भी जोड़ लिया गया है.
इस बंद को सफल बनाने की अपील मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग ने पहाड़ की आम जनता से की है. उन्होंने बंद के दिन पहाड़ के सभी लोगों से अपने घरों में काला झंडा लगाने का आह्वान भी किया. बंद में शव वाहन, विवाह की गाड़ी, एंबुलेंस आदि को छूट दी जायेगी, बाकी सभी पर कठोरता अपनाने की बात भी श्री गुरूंग ने कही.
श्री गुरूंग ने कहा कि मोरचा गोरखालैंड आन्दोलन के जरिये पहाड़ को बंगाल की जंजीरों से मुक्त करना चाहता है.लेकिन यह आन्दोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से होगा. राज्य सरकार के कुछ दिन पहले के बयान पर आक्रोश जाहिर करते हुए मोरचा प्रमुख ने कहा कि चार साल के अंतराल में राज्य सरकार ने जीटीए को केवल 238 करोड़ रुपये दिये हैं. यही शत-प्रतिशत सच है. यदि जनता को इस बारे में विश्वास नहीं है, तो वह आरटीआइ आवेदन लगाकर सच को जान सकती है. राज्य सरकार जीटीए को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के झूठे बयान का मोरचा पुरजोर विरोध करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement