सिलीगुड़ी:बीती रात को सिलीगुड़ी के ह्रदयस्थल से होकर गुजर रही चेन्नई एक्सप्रेस के बेपटरी होने से अब रेलवे प्रशासन के अधिकारी सकते में हैं. दुर्घटना की गाज किस पर गिरेगी, इसे लेकर अधिकारियों की जहां चिंता बढ़ गयी है वहीं, अधिकारियों की रातों की नींद उड़ गयी है और दिन का चैन. हालांकि देर रात को ही चेन्नई एक्सप्रेस के इंजन को मरम्मत कर वापस रवाना कर दिया गया था और देर रात तक बंद पड़ी रेल परिसेवा व सड़क परिसेवा सामान्य कर दी गयी थी.
रेल सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार, चेन्नई एक्सप्रेस के बेपटरी होने की दुर्घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों की एक जांच टीम घटित की गयी है. जो दुर्घटना की तहकीकात शुरू भी कर चुकी है. रेलवे के उच्चाधिकारियों ने जांच दल को विस्तृत रिपोर्ट भी जल्द पेश करने का निर्देश दिया है.
हालांकि इस बाबत कोई भी रेल अधिकारी अपना मुंह खोलने से बच रहे हैं और मीडिया के सामने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं कर रहे. विदित हो कि चेन्नई एक्सप्रेस रात को 9.15 बजे एनजेपी से सिलीगुड़ी जंक्शन की ओर रवाना हुई. सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन पार करने के दौरान महावीरस्थान रेल फाटक के सामने 9.35 पर ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. हालांकि इस दौरान ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी होने के वजह कोइ बड़ी दुर्घटना नहीं घटी.