यह घटना दिन के करीब दो बजे इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के अधीन कंचनटार गांव में घटी. इस घटना के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने शनिवार से ही चक्का जाम कर दिया है. किसी भी वाहन को बांग्लादेश आने-जाने नहीं दे रहे हैं. ट्रक ड्राइवरों के इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन आयात-निर्यात करने वाले व्यवसायियों ने भी किया है. शनिवार को भी सुबह आठ बजे से महदीपुर चेकपोस्ट के पास 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी लंबे समय तक चले जाम के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही इंगलिश बाजार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस के लोगों ने आंदोलन कर रहे ट्रक ड्राइवरों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. पुलिस वालों को भी ट्रक ड्राइवरों तथा खलासियों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. दिन के करीब बारह बजे पुलिस ने बदमाशों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. उसके बाद कहीं ट्रक ड्राइवर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार हुए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सामग्री, पत्थर तथा अन्य माल लेकर हर दिन ही करीब पांच सौ ट्रक महदीपुर होकर भारतीय सीमा क्षेत्र से बांग्लादेश की ओर जाते हैं. निर्धारित समय पर ट्रक के उस पार नहीं जाने की स्थिति में ड्राइवर अपनी ट्रकों को महदीपुर सीमा पर ही लगा देते हैं. पुलिस ने आगे बताया है कि कंचरटार इलाके में प्याज तथा टमाटर से लदे तीन ट्रकों पर आठ से दस बदमाशों ने धावा बोल दिया. इन लोगों ने ड्राइवरों से मोबाइल तथा पैसे छीन लिये. बदमाशों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की है.
इस मारपीट में ड्राइवर रफीकुल शेख, तहीरूल इस्लाम तथा हाबिल शेख घायल हो गये हैं. इस बात की जानकारी जब अन्य ट्रक ड्राइवरों को लगी, तो वह लोग मौके पर इकट्ठा हो गये और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बदमाशों की मारपीट में घायल ड्राइवर रफीकुल इस्लाम ने कहा है कि आठ हजार रुपये नगद, दो माबाइल फोन, सोने की अंगूठी, चांदी के चेन तथा गाड़ी के साउंड सिस्टम को बदमाश लूट ले गये.
सुरक्षा की कमी की वजह से कई ट्रक चालकों ने पहले ही यहां आने से इनकार कर दिया है. ट्रक चालक हीली सीमा होकर बांग्लादेश जाना पसंद करते हैं. यदि मारपीट एवं लूट-पाट की घटना नहीं रोकी गयी, तो ट्रक ड्राइवर आने वाले दिनों में महदीपुर सीमा होकर नहीं आयेंगे. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. यदि ऐसा नहीं होता है तो वह सभी जोरदार आंदोलन करेंगे. महदीपुर एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव उज्जवल साहा का कहना है कि ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट की घटना को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं कर सकते. ट्रक ड्राइवरों ने सड़क जाम कर जो विरोध प्रदर्शन किया है, वह सही है. वह लोग भी इसका समर्थन करते हैं. पुलिस को यथाशीघ्र बदमाशों को पकड़ना होगा.