21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे बजाने से मना किया तो छात्र व उसकी मां पर जानलेवा हमला

मालदा. तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर एमए के एक छात्र और उसकी मां पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. दोनों को जमकर मारा-पीटा गया, साथ ही उनके घर में तोड़फोड़ की गयी. आरोप है कि हमलावर पांच भरी सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद भी लूट ले गये. मंगलवार […]

मालदा. तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर एमए के एक छात्र और उसकी मां पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. दोनों को जमकर मारा-पीटा गया, साथ ही उनके घर में तोड़फोड़ की गयी. आरोप है कि हमलावर पांच भरी सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद भी लूट ले गये. मंगलवार रात यह सनसनीखेज घटना मानिकचक थाने की मथुरापुर ग्राम पंचायत के नीमनगर गांव में घटी. घायल छात्र ने रात में ही मानिकचक थाने में 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. घायल मां और बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल छात्र सिनोत मंडल (25) और उसकी छाया मंडल (50) के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. दोनों के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर भी ब्लेड जैसी धारदार चीजों के जख्म हैं. मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है. सिर पर धारदार हथियार के साथ किसी भारी चीज से प्रहार भी किया गया है. दोनों का इलाज मेल और फीमेल सर्जिकल विभाग में चल रहा है.


पुलिस ने बताया कि नीमनगर गांव के निवासी उमेश मंडल (60) बीमारी के चलते काफी दिनों से बिस्तर पकड़े हुए हैं. उनका इकलौता बेटा सिनोत मंडल बीएड करने के बाद अब एमए की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. घर में इसके अलावा उसकी मां और एक बहन है. मंगलवार रात कुछ स्थानीय लड़के उनके घर के सामने तेज आवाज में डीजे बजाकर पिकनिक मना रहे थे. जब सिनोत इन लोगों को डीजे बजाने से मना करने गया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. बेटे को बचाने आयी उसकी मां छाया मंडल भी हमले का शिकार हुईं. इसके बाद हमलावरों ने उनके घर पर भी हमला बोल दिया.

सिनोत मंडल ने पुलिस को बताया कि रॉकी, सिंटू मंडल और उनका दलबल देर रात तक घर के सामने तेज आवाज में डीजे बजा रहा था. सभी शराब के नशे में थे. इसकी वजह से हम लोग परेशानी महसूस कर रहे थे. मेरी परीक्षा की तैयारी भी बाधित हो रही थी. रात करीब एक बजे मैंने डीजे बंद करने के लिए कहा. इसके बाद मेरे ऊपर हमला हुआ.

सिनोत की बहन भीरा मंडल ने बताया कि हमारे घर में बदमाशों ने हमला कर टीवी, शोकेस, आलमारी वगैरह तोड़ दिया. पांच भरी सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद लूट लिये गये. पुलिस के पास शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गये हैं. इसलिए हम लोग आतंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें