23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन मंत्री ने की तीन जिलों के डीएम के साथ बैठक

सिलीगुड़ी: दुर्गोत्सव से पहले 25 करोड़ की परियोजना लेकर हाजिर हो रहा है राज्य पर्यटन मंत्रालय. यह जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. बुधवार को इस संबध में उन्होंने उत्तर बंगाल के तीन जिलों के जिला शासक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पर्यटन विकास निगम के निदेशक […]

सिलीगुड़ी: दुर्गोत्सव से पहले 25 करोड़ की परियोजना लेकर हाजिर हो रहा है राज्य पर्यटन मंत्रालय. यह जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. बुधवार को इस संबध में उन्होंने उत्तर बंगाल के तीन जिलों के जिला शासक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पर्यटन विकास निगम के निदेशक सी. मुरूगन सहित दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी ओर अलीपुरद्वार जिला के जिला शासक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि उत्तर बंगाल में पर्यटन के नये केंद्रो को ढूंढ़ा जा रहा है. शामुकतला, कुंजनगर, मदारीहाट आदि स्थानों को पर्यटन केंद्र के रूप विकसित किया जा सकता है.
पर्यटन मंत्रालय दुर्गोत्सव में पर्यटकों को उपहार देने की तैयारी में हैं. मंत्रालय करीब 25 करोड़ की परियोजनाओं पर काम कर रही है. इस परियोजनाओं में कॉटेज, रिसॉर्ट, बगीचा, पार्क आदि शामिल है. श्री देव ने कहा कि इन सभी संपत्तियों के देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को सौंप दी जायेगी. इसके एवज में होने वाले आय का मात्र 20 प्रतिशत भुगतान पर्यटन विभाग को देना होगा.

इसके अतिरिक्त पर्यटन मंत्रालय की सभी संपत्तियों को काम में लगाया जायेगा. इसके लिये मंत्री गुरूवार से राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा शुरू करेगे. ममता बनर्जी के सपने के मुताबिक उत्तर बंगाल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन सेंटर बनाया जायेगा. देश के विभिन्न भागों से आने वाले पर्यटकों के साथ भारत के पड़ोसी देश नेपाल,भूटान और बांग्लादेश व विश्व के अन्य क्षेत्रों के आने वाले पर्यटकों को अच्छा वातावरण और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें