इन्हें किशनगंज से सटे पांजीपाड़ा से ट्रक में लाद कर कूचबिहार के लिये रवाना किया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त ट्रक का नंबर नकली है. गाड़ी से एक भी कागजात बरामद नहीं हुआ हैं, जिससे कि गाड़ी मालिक की जानकारी मिल सके. इस अभियान में गिरफ्तार तीनों लोग असम के कोकराझार और गोसाईगांव इलाके के निवासी है. जब्त मवेशी की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपये है.
Advertisement
23 मवेशी सहित ट्रक जब्त तीन तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: अवैध रूप से सीमा पार पहुंचाये जाने के क्रम में 23 मवेशियों को विधाननगर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया. तस्कर एक ट्रक में इन मवेशियों को लाद कर कूचबिहार की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने मवेशियों के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी: अवैध रूप से सीमा पार पहुंचाये जाने के क्रम में 23 मवेशियों को विधाननगर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया. तस्कर एक ट्रक में इन मवेशियों को लाद कर कूचबिहार की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने मवेशियों के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
विधाननगर थाना प्रभारी तपन दास ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पहले से ही मिली जानकारी के तहत ट्रक नंबर यूपी 15 ए 2083 को रोककर तलाशी ली गयी. इस ट्रक से 23 मवेशी बरामद हुए. इसके बाद ट्रक सहित मवेशियों को जब्त किया गया. इस मामले में गाड़ी चालक अनवर हुसैन, आजिजुल शेख व शहीदुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त इन मवेशियों को कूचबिहार से सीमा पार बांग्लादेश पहुंचाये जाने की तैयारी थी. सभी मवेशी बिहार नस्ल के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement