27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : डेंगू के दो संदिग्ध मरीज नर्सिंग होम में भरती

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू के ताजा मामले में दो संदिग्ध मरीजों के नर्सिंग होम में भरती होने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य मरीजों का हाल-चाल लेने जहां नर्सिंग होम पहुंच रहे हैं, वहीं परिवेश साफ-सुथरा का सुझाव देने के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू के ताजा मामले में दो संदिग्ध मरीजों के नर्सिंग होम में भरती होने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य मरीजों का हाल-चाल लेने जहां नर्सिंग होम पहुंच रहे हैं, वहीं परिवेश साफ-सुथरा का सुझाव देने के लिए स्कूलों का दौरा भी कर रहे हैं.

शुक्रवार को श्री भट्टाचार्य अपने ही वार्ड छह नंबर के एक मरीज का हाल-चाल लेने खालपाड़ा के नर्सिंग होम पहुंचे. उन्होंने परिजनों और चिकित्सकों से मरीज की विस्तृत रिपोर्ट ली और चिकित्सकों को इलाज में किसी तरह की लापरवाही न करने का निर्देश भी दिया.

इसके बाद मेयर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर अपने ही वार्ड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल का दौरा कर साफ-सफाई का जायजा लिया. शिक्षिकाओं और छात्राओं को उन्होंने अपने आस-पास का परिवेश साफ-सुथरा रखने, कहीं भी पानी जमा न रहने देने, शौचालयों की नियमित सफाई, हमेशा ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव करने आदि का सुझाव दिया. साथ ही श्री भट्टाचार्य ने डेंगू जैसी घातक बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के टिप्स भी दिये. श्री भट्टाचार्य यहां से प्रधाननगर स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिका नर्सिंग होम में भरती और एक संदिग्ध मरीज 14 वर्षीय छात्र अशीष अग्रवाल का भी हाल-चाल लेने गये. साथ ही उसके आवासीय इलाका 41 नंबर वार्ड के सेवक रोड स्थित पंचवटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स के मानस अपार्टमेंट में कल यानी शनिवार को दौरा करने का आश्वासन भी दिया. शुक्रवार को इस इलाके का वार्ड पार्षद रवि राय ने दौरा किया. इलाके के खाली पड़े प्लाटों में भरा बारिश का पानी देख वह काफी भड़के. उन्होंने इलाके के लोगों को जमीन मालिकों के विरुद्ध लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया. इलाके के लोगों ने कल हस्ताक्षर कर पांच नंबर बोरो कमेटी में चेयरमेन के पास लिखित शिकायत करने की बात कही है. साथ ही शिकायत की प्रति भक्तिनगर थाना, मेयर, वार्ड पार्षद व कमिश्नर को सौंपने की भी बात कही है.

वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) आशीष विश्वास का कहना है कि नर्सिंग होम में भरती दोनों मरीज संदिग्ध हैं. डेंगू शहर में महामारी का रूप धारण न करे इसके लिए जिला दफ्तर की ओर से जरूरी परिसेवा शुरू कर दी गयी है. दूसरी ओर आमलोगों में सिलीगुड़ी शहर को साफ रखने तथा डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से एक नागरिक कन्वेंशन का आयोजन इनडोर स्टेडियम में किया गया. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने इस कन्वेंशन को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें