27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से सिंचाई विभाग को 35 करोड़ का नुकसान

जलपाईगुड़ी. जुलाई महीने में आयी बाढ़ के कारण उत्तर बंगाल के तीन जिलों के सिंचाई विभाग को 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में नदियों के तटबंध और बांध टूटने की वजह से यह नुकसान हुआ है. इधर, बोल्डर की अनउपलब्धता के कारण सिंचाई विभाग बांधों की मरम्मत के […]

जलपाईगुड़ी. जुलाई महीने में आयी बाढ़ के कारण उत्तर बंगाल के तीन जिलों के सिंचाई विभाग को 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में नदियों के तटबंध और बांध टूटने की वजह से यह नुकसान हुआ है. इधर, बोल्डर की अनउपलब्धता के कारण सिंचाई विभाग बांधों की मरम्मत के लिए प्लास्टिक के बोरों का इस्तेमाल कर रहा है. कुछ इलाकों में पहले से मौजूद बोल्डरों को लेकर कुछ बांधों की मरम्मत का काम चल रहा है.

सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व डिवीजन ने उत्तर बंगाल में हुए नुकसान की रिपोर्ट कोलकाता के सिंचाई भवन भेज दी है. जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी के वारनिस में तीस्ता का बांध 35 मीटर टूट गया है. वहीं नागराकाटा में डायना नदी का बांध 20 मीटर और बानराहाट के हाथीनाला पर बने बांध का कुछ हिस्सा टूट गया है.

वहीं धूपगुड़ी की डुडुआ नदी के बांध का भी कुछ हिस्सा बह गया है. दूसरी तरफ अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक में वासरा नदी का बांध 200 मीटर टूट गया है. सुहासिनी चाय बागान के पास तोर्षा के बांये तरफ यह नुकसान हुआ है. वहीं कूचबिहार जिले में मेखलीगंज के पास तीस्ता नदी का बांया बांध का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कुल मिलाकर सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व डिवीजन को इस बार 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें