सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व डिवीजन ने उत्तर बंगाल में हुए नुकसान की रिपोर्ट कोलकाता के सिंचाई भवन भेज दी है. जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी के वारनिस में तीस्ता का बांध 35 मीटर टूट गया है. वहीं नागराकाटा में डायना नदी का बांध 20 मीटर और बानराहाट के हाथीनाला पर बने बांध का कुछ हिस्सा टूट गया है.
वहीं धूपगुड़ी की डुडुआ नदी के बांध का भी कुछ हिस्सा बह गया है. दूसरी तरफ अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक में वासरा नदी का बांध 200 मीटर टूट गया है. सुहासिनी चाय बागान के पास तोर्षा के बांये तरफ यह नुकसान हुआ है. वहीं कूचबिहार जिले में मेखलीगंज के पास तीस्ता नदी का बांया बांध का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कुल मिलाकर सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व डिवीजन को इस बार 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.