रायगंज: बीते वित्तीय वर्ष 2015-16 में महिला स्वयंसहायता समूहों को ऋ ण उपलब्ध कराने के मामले में नजीर कायम करने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार राज्य सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिया गया है. रविवार को कोलकाता के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम […]
रायगंज: बीते वित्तीय वर्ष 2015-16 में महिला स्वयंसहायता समूहों को ऋ ण उपलब्ध कराने के मामले में नजीर कायम करने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार राज्य सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिया गया है. रविवार को कोलकाता के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यह पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास प्रोजेक्ट के निदेशक अशोक कुमार मोदक को दिया. श्री मुखर्जी ने उन्हें सम्मान-पत्र प्रदान करने के साथ-साथ अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया.
पुरस्कार पाकर खुश श्री मोदक ने कहा कि यह सिर्फ मेरी सफलता नहीं है, बल्कि पूरे जिले के सभी महिला स्वयंसहायता समूहों की सफलता है. उन्होंने कहा कि अभी हमें और आगे जाना है. उत्तर दिनाजपुर जिले को यह पुरस्कार महिला स्वयंसहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए उठाये गये अभिनव कदमों के लिए भी दिया गया.
2014-15 में जिला अधिकारी स्मिता पांडेय और 2015-16 में जिला अधिकारी रणधीर कुमार के समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदानकर्मियों की सहायता के लिए महिला स्वयंसहायता समूहों को लगाया गया था. इन स्वयंसहायता समूहों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना पकाने और बिस्तर आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संभाली थी.