ग्राहकों के खाते का पैसा शेयर बाजार में लगाने का आरोप
Advertisement
स्टेट बैंक के जोनल मैनेजर गिरफ्तार
ग्राहकों के खाते का पैसा शेयर बाजार में लगाने का आरोप मालदा : ग्राहकों को बगैर बताये उनके खाते में जमा रूपये को शेयर बाजार में लगाने के आरोप में भारतीय स्टेट बैंक के जोनल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.शुक्रवार की सुबह मालदा के बामनगोला थाना के नालागोला इलाके से जोनल मैनेजर यासिन मंडल […]
मालदा : ग्राहकों को बगैर बताये उनके खाते में जमा रूपये को शेयर बाजार में लगाने के आरोप में भारतीय स्टेट बैंक के जोनल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.शुक्रवार की सुबह मालदा के बामनगोला थाना के नालागोला इलाके से जोनल मैनेजर यासिन मंडल (35) को पकड़ा गया.पकड़े गए मैनेजर पर स्टेट बैंक के नालागोला शाखा के 8 ग्राहकों के खाते से 39 लाख रूपये शेयर बाजार में लगाने का आरोप है.उसके खिलाफ धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.आज उसे मालदा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया
जहां से जज ने उसे 14 दिनों के लिए जेल हिफाजत में भेज दिया.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जोनल मैनेजर दो सालों से नालागोला शाखा में काम कर रहा था.उसका घर मुख्य रूप से कोलकाता के महेशतला में है.उसके उपर कुछ दिनों से स्टेट बैंक के दिल्ली और मुंबई के बड़े अधिकारी नजर बनाये हुए थे.पुलिस ने बताया है बैंकिंग सेवा ऑनलाइन होने का लाभ उठाकर यासिन ग्राहकों के पैसे को शेयर बाजार में लगा रहा था.इस बात की जानकारी बैंक के दिल्ली और मुंबई के बड़े अधिकारियों को लग गयी थी.इसकी जांच स्टेट बैंक की चीफ मैनेजर असीम बनर्जी ने शुरू की.ठोस सबूत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement