Advertisement
कालियाचक में भी बनेगा रेलवे अंडरपास
मालदा : केवल इंगलिशबाजार शहर में नहीं, बल्कि कालियाचक में भी रेलवे एक अंडरपास तैयार करेगा. हालांकि कालियाचक एक नंबर ब्लॉक में बनने वाले इस अंडरपास के लिए रेलवे कोई राशि आवंटित नहीं करेगा. इलाके के कांग्रेस सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू) इस अंडरपास के लिए अपने सांसद कोष से धन उपलब्ध करायेंगे. शनिवार […]
मालदा : केवल इंगलिशबाजार शहर में नहीं, बल्कि कालियाचक में भी रेलवे एक अंडरपास तैयार करेगा. हालांकि कालियाचक एक नंबर ब्लॉक में बनने वाले इस अंडरपास के लिए रेलवे कोई राशि आवंटित नहीं करेगा. इलाके के कांग्रेस सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू) इस अंडरपास के लिए अपने सांसद कोष से धन उपलब्ध करायेंगे.
शनिवार को कालियाचक के खालतीपुर में अंडरपास की जगह देखने मालदा के डीआरएम मोहित सिन्हा पहुंचे. उनके साथ रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस अंडरपास को तैयार करने में करीब चार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.
उल्लेखनीय है कि घनी आबादी वाले इलाके कालियाचक के खालतीपुर में एक लेवल क्रॉसिंग है.अपने जीवन को खतरे में डालकर रोज हजारों लोग इस रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हैं. कालियाचक-1, 2 और 3 नंबर ब्लॉक के लोगों को इस क्रॉसिंग से आना-जाना पड़ता है. क्रॉसिंग की वजह से लंबा सड़क जाम लगता है. पूर्वोत्तर भारत आने-जाने के लिए इकलौता रेल पथ होने के कारण इस रेल लाइन से रोज कम से कम 50 जोड़ा ट्रेनें आती-जाती हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि हर कुछ देर पर क्रॉसिंग का गेट बंद करना पड़ता है. बार-बार गेट बंद होने से आजिज लोग अपना जीवन खतरे में डालकर गेट पार करते हैं.
इलाके के सांसद अबु हासेम के अलावा सीपीएम के विधायक भी खालतीपुर लेवल क्रॉसिंग को हटाने के लिए वहां एक फ्लाइओवर या अंडरपास बनाने की मांग करते आ रहे हैं. बीते सप्ताह सांसद अबु हासेम ने खुद से खातीपुर में फ्लाइओवर या अंडरपास बनवाने का प्रस्ताव डीआरएम को दिया. इसके बाद मालदा के डीआरएम ने कालियाचक के खालतीपुर इलाके का मुआयना किया.
डीआरएम मोहित सिन्हा ने बताया कि खालतीपुर में रेलवे अंडरपास बनाने के लिए जो भी पैसा खर्च होगा, वह रेलवे नहीं देगा. दक्षिण मालदा के सांसद के कोष से पैसे का आवंटन होने पर ही रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए कदम बढ़ायेगा. सांसद को यह बात बता दी गयी है. सांसद ने आश्वासन दिया है कि वह अपने सांसद कोष से जहां तक संभव होगा, सहायता करेंगे. डीआरएम ने कहा कि सांसद का यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय के पास भेज दिया गया है.
इधर, सांसद अबु हासेम खान चौधरी ने बताया है कि खालतीपुर इलाके में अंडरपास के निर्माण से पूरी समस्या का समाधान नहीं होगा. अंडरपास से केवल पैदल यात्री और दोपहिया गाड़ियां ही आ-जा पायेंगी. जबकि यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है और यहां बड़ी संख्या में भारी वाहन आते-जाते हैं.
अगर फ्लाइओवर बनाया जाये तो समस्या का पूरा समाधान हो जायेगा. फ्लाइओवर से हर तरह के वाहन आ-जा सकेंगे. इलाके लोगों की यह बहुत पुरानी मांग है. दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात करके उन्हें इस बारे में बता दिया है. उन्होंने आश्वासन भी दिया है. इसके बाद ही इस मामले को लेकर मैंने डीआरएम से मुलाकात की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement