21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन स्थित निजी बस अड्डा जा सकता है सालबाड़ी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित निजी बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण(एसजेडीए) ने पहल की है. मंगलवार को एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी से सटे सालबाड़ी इलाके में एसजेडीए की ग्यारह एकड़ जमीन का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ एसजेडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. एसजेडीए चेयरमैन […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित निजी बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण(एसजेडीए) ने पहल की है. मंगलवार को एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी से सटे सालबाड़ी इलाके में एसजेडीए की ग्यारह एकड़ जमीन का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ एसजेडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. एसजेडीए चेयरमैन के इस कदम से सिलीगुड़ी बस ओनर एंड बुकिंग एजेंट एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गयी है. एसोसिएशन के सदस्यों ने इसके लिए एसजेडीए के चेयरमैन व राज्य सरकार की सराहना की.

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित सरकारी तेंजिंग नोर्गे केंद्रीय बस अड्डे के पास एक निजी बस अड्डा भी है जो करीब 40 वर्ष पुराना है. यहां से बिहार, रांची व कोलकाता, बहरमपुर आदि के लिए बसें खुलती हैं. एसोसिएशन की मानें तो प्रतिदिन 80 से 85 बसे यहां से रवाना होती हैं. इस बस अड्डे के साथ बस मालिकों, बुकिंग एजेंटों और माल लादने-उतारने वाले मजदूरों, वैन रिक्शा चालकों आदि का रोजगार जुड़ा हुआ है.

हाल ही में प्रशासन ने मौखिक रूप से बस अड्डा हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिससे बस मालिकों के साथ बुकिंग एजेंट और मजदूर सकते में आ गये थे. लेकिन इनके हित में एसजेडीए के चेयरमैन द्वारा उठाये गये कदम से अब इन लोगों ने राहत की सांस ली है. इन्हें खुशी है कि राज्य सरकार ने इनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर एक बस अड्डा बनाने की पहल की है.

मंगलवार को जमीन के मुआयने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि निजी बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश शुरू की गयी है. इसी के तहत एसजेडीए की इस 11 एकड़ जमीन का मुआयना भी किया गया है. सिलीगुड़ी के आसपास कुछ और जमीनों का मुआयना कर पूरी रिपोर्ट राज्य परिवहन विभाग को सौंप दी जायेगी. इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से मिले निर्देशानुसार, एसजेडीए निजी बसों के लिए एक अत्याधुनिक बस अड्डा तैयार करेगा.

सिलीगुड़ी बस ओनर एंड बुकिंग एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्रवण मिश्रा ने कहा कि प्रशासन की ओर से बस अड्डा हटाने का मौखिक अल्टीमेटम मिलने के बाद हम लोग सहम गये थे. अब खुशी है कि राज्य सरकार ने निजी बसों के लिए एक नया बस अड्डा बनाने की पहल की है. इसके साथ ही श्री मिश्रा ने प्रभात खबर को भी धन्यवाद ज्ञापन किया है. कारण प्रभात खबर ने ही सबसे पहले इस समस्या को लेकर आवाज उठायी थी. श्री मिश्रा ने कहना है कि दो राज्यों के बीच चलने वाली बसों के लिए स्टैंड की व्यवस्था करना भी दोनों राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. इसी के तहत एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन गौतम देव ने करीब 23 लाख रुपये खर्च कर मौजूदा बस स्टैंड में यात्री सुविधाएं बेहतर करायी थीं. अगर उन्हें दूसरा उपयुक्त स्थान मुहैया कराया जाता है, तो वे इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे. राज्य सरकार ने उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में पहल की है. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार और एसजेडीए की इस पहले से हमें काफी खुशी है. इस पहल के लिए श्री गुप्ता ने एसजेडीए के चेयरमैन और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें