27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त महिला से गैंग रेप, फिर हत्या

मालदा. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना में पांच-छह स्थानीय बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है. बुधवार सुबह यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने की पंचानंदपुर-2 ग्राम पंचायत के आजगुरीटोला गांव में घटी. स्थानीय लोगों से खबर पाकर […]

मालदा. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना में पांच-छह स्थानीय बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है. बुधवार सुबह यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने की पंचानंदपुर-2 ग्राम पंचायत के आजगुरीटोला गांव में घटी. स्थानीय लोगों से खबर पाकर पुलिस ने पाट के खेत से 38 वर्षीया पीड़िता का शव बरामद किया. जहां महिला का शव मिला, वह जगह उसके घर से एक किलोमीटर की दूरी पर है.
पुलिस ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अपनी विधवा मां के साथ रहती थी. उसके दो भाई और पांच बहने हैं. चार बहनों की शादी हो चुकी है. दोनों भाई दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. मृतका के पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात आठ बजे तक उस महिला को इलाके में इधर-उधर घूमते-फिरते देखा गया था. बुधवार सुबह कुछ लोगों ने पाट के खेत जाते समय उस महिला का शव क्षत-विक्षत शव देखा. ईद के अवसर पर मृतका के दोनों भाई बुधवार को ही दूसरे राज्य से अपने गांव पहुंचे हैं.

उन्होंने पुलिस को बताया उनकी बहन काफी बलिष्ठ थी. किसी एक बदमाश के बस की बात नहीं है कि वह उनकी बहन को घर से एक किलोमीटर दूर खेत तक उठा ले जाये. इस वारदात में पांच-छह स्थानीय बदमाश शामिल हैं, जो उनकी बहन को जबरदस्ती उठा ले गये.

पुलिस ने बताया कि जहां से शव मिला है, उसके आसपास पाट के पौधे बुरी तरह कुचले हुए हैं. इससे लगता है कि उस महिला ने बदमाशों का पूरी ताकत से विरोध किया होगा. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के लिए पीड़िता के मुंह पर ईंट या पत्थर जैसी किसी भारी चीज से हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में पांच-छह से ज्यादा भी बदमाश शामिल हो सकते हैं. महिला का गला घोंटे जाने के भी निशान हैं.
क्या है पीड़िता के परिजनों का आरोप
मृतका के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गयी है. हत्या के लिए उसके मुंह पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए पुलिस से फौरन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बदमाशों की तलाश कालियाचक थाना और मोथाबाड़ी चौकी की पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें