28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 महिलाएं व 12 पुरुष गिरफ्तार

खुलासा. सिलीगुड़ी में जिस्मफरोशी के बड़े रैकेट का भंडाफोड सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाने की टीम ने जिस्मफरोशी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चलायी गयी मुहिम में इस रैकेट से जुड़े 18 लोग लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें 6 महिलाएं और 12 पुरुष […]

खुलासा. सिलीगुड़ी में जिस्मफरोशी के बड़े रैकेट का भंडाफोड
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाने की टीम ने जिस्मफरोशी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चलायी गयी मुहिम में इस रैकेट से जुड़े 18 लोग लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें 6 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं.
इन सभी को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है. रैकेट में शामिल और लोगों की जानकारी के लिए पुलिस ने अदालत से गिरफ्तार लोगों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. मामले की जांच मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने खुफिया विभाग को सौंपी है.
शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थित विमल गेस्ट हाउस से पुलिस टीम से 18 लोगों की गिरफ्तारी के साथ चार कारें भी जब्त कीं. कार से शराब की बोतल, नमकीन आदि बरामद हुआ है. चार जब्त गाड़ियों में एसएक्स4 (डब्लू बी 74/ एम 4777), आई 20 (डब्लूबी 74/ एस 6887), स्विफ्ट (डब्लू बी 74/ एडी 2290) और आल्टो 800 (डब्लू बी 74/ एके 9809) शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छह महिलाएं सिलीगुड़ी, अलीपुरद्वार, मयनागुड़ी, खोड़ीबाड़ी, चौबीस परगना इलाके की निवासी हैं. इन छह महिलाओं में संभवत: एक कॉलेज छात्रा भी है. गिरफ्तार 12 पुरुषों में दलाल, ग्राहक और दो सरगना शामिल हैं. इनमें से कुछ की देह व्यापार के मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. इस गिरोह की जानकारी पुलिस को छह दिन पहले मिली थी. पुलिस ने पूरी तैयारी करके छापमारी की. अभी इस रैकेट से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सारा काम मोबाइल के जरिए होता था. गिरफ्तार आरोपियों में प्रत्येक के पास से कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी हेडक्वार्टर इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि मोबाइल के जरिए सौदा तय करके लॉज या गेस्ट हाउस में ग्राहकों के पास लड़कियों को पहुंचाया जाता था. पुलिस की जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है, इसी वजह से गिरोह के संबध में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है. इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ जल्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें