सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के वार्ड में ही अवैध निर्माण की समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. इसे लेकर अब स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. वर्ष 2013 में ही एक अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद भी निगम ने आज तक कोई कार्यवायी नहीं की है.
इस वजह से स्थानीय लोगों का भरोसा निगम से उठ चुका है. शिकायतकर्ता ने बुधवार को एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर निगम को इस मामले में एक अरजी दी है.उन्होंने शिकायत की कॉपी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को भी भेजी है. उनका आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवायी ना करना अवैध निर्माण को बढ़ावा देने के बराबर है.