आसनसोल : पश्चिम बंगाल नाट्य अकादमी के नाट्यमेला का अंतिम चरण आसनसोल नगर निगम के सहयोग से स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित हुआ. रविवार को सात दिवसीय नाटक का उदघाटन करते हुए नाट्य निर्देशक व नाट्य अकादमी के सदस्य देवेश चटर्जी ने कहा कि प्रत्येक जिले में सरकारी नाट्य शाला बनायी जायेगी.
नाट्य अकादमी कोलकाता के साथ-साथ विभिन्न जिलों, शहरों व ग्रामों में सक्रिय रहेगी. ताकि नाटकों का प्रचार-प्रसार बढे.
उन्होंने कहा नाटक समाज में घट रही घटनाओं का एहसास दिलाने के साथ- साथ बुराइयों पर रोक लगाने के लिए जनता के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है. उन्होंने कहा कि नाट्य दलों को सरकारी स्तर पर बढावा दिया जा रहा है. पिछले वर्ष एक सौ नाट्य दलों को 35-35 हजार रुपये का सरकारी अनुदान दिया गया था.
इस वर्ष दो सौ नाट्य दलों को 50-50 हजार रुपये का सरकारी अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नाट्य मेला की शुरूआत मालदा से हुई थी. मालदा के बाद इसे नदिया, हावड़ा, कोलकाता जिला में आयोजित किया गया. अंतिम चरण वर्दवान जिला के आसनसोल में किया जा रहा है.
मेयर तापस बनर्जी, चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, मेयर परिषद सदस्य रविउल इसलाम आदि मौजूद थे. मेयर श्री बनर्जी ने बताया कि 19 जनवरी को नागमंडला, 20 जनवरी को आत्मघाती, 21 जनवरी को छोटो- छोटो बाड़ी, 22 जनवरी को राजनीतिक हत्या, 23 जनवरी को सुंदर बीबीर पाला, 24 जनवरी को हयबदन और 25 जनवरी को ओथेलो नाटक होगा.