सिलीगुड़ी: सबको सावधान होने की जरूरत है. भ्रष्टाचार से, कुरीतियों से, अपराध से. बहुत जल्द ही यह संस्था समाज में अपना कार्य करेगी. यह कहना है समाजसेवी सीए जीतेंद्र मित्तल का.
वह शनिवार को लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी फूटहिल्स द्वारा टेन प्लस टू के छात्रों के लिए आयोजित करियर संबंधी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइजी कुलदीप सिंह ने कहा कि बड़े संस्थान में पढ़ने से इंसान बड़ा नहीं होता. वैदिक युग में, मुगल काल में हमारी शिक्षा व्यवस्था अच्छा इंसान बनाने पर जोर देती थी. मैं एक ग्रामीण स्कूल में पढ़ कर यहां तक पहुंचा. 12 वीं में मुझे पता भी नहीं था कि मुझे क्या बनना है? लेकिन छात्रों से अनुरोध है कि ज्ञान के इस युग में वे सचेत रहें. और जो बनना चाहते हैं, उसपर अपना ध्यान केंद्रित करें. और एक विकल्प चुनकर रखें. हमेशा जो हम चाहते हैं, वह नहीं होता.
संस्था की ओर से टेबल टेनिस चैंपियन शहर की शान अंकिता दास,सीए परीक्षा में 27 वां स्थान पाने वाली दीपिका मित्तल, 40 वां स्थान पाने वाली प्रियंका केजरीवाल, 48 वां स्थान प्राप्त करने वाली नीलम गर्ग, कैट परीक्षा में 99.87 अंक हासिल करने वाली निकिता अग्रवाल जैसी प्रतिभा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सीए जीएस होरा, डॉ एसएस अग्रवाल, श्वेता तिवारी,तापसी पाल आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम में डीएवी स्कूल में अपना सहयोग दिया.विभिन्न स्कूलों के छात्र, अभिभावक व शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित थे.