सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बावजूद पूरे राज्य समेत सिलीगुड़ी में भी तणमूल कांग्रेस (तृकां) द्वारा विरोधियों पर हमला करने का सिलसिला जारी है. बीती रात को भी सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाके में तृकां द्वारा माकपाईयों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि तृकां के कथित बदमाशों द्वारा एनजेपी के शांतिपाड़ा इलाके में करीब आधे घंटे तक जमकर तांडव मचाया गया. इस घटना के बाद से इलाकेवासी काफी डरे-सहमे हैं.
तृकां पर आरोप है कि माकपा पंचायत सदस्य समेत सात माकपाइयों के घरों में तोड़-फोड़, लूट, मारपीट की गयी. इस घटना में माकपा की पंचायत सदस्या सुचित्रा विश्वास, उनके पति गणेश विश्वास, माकपा समर्थक गोपाल बर्मन, मोना पाल, रेवा सरकार, सपन राय समेत आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इस घटना के विरोध में तकां के स्थानीय नेता व बूथ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मफिजूल समेत आधे दर्जन दबंग नेताओं के विरूद्ध माकपा की पंचायत सदस्या सुचित्रा विश्वास ने एनजेपी पुलिस चौकी में नामजद एफआइआर दर्ज करा दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
क्या कहना है पंचायत सदस्या का
माकपा की पंचायत सदस्या सुचित्रा विश्वास का कहना है कि तृकां के स्थानीय दबंग नेता मोहम्मद मफिजूल के इशारे पर उसके पांच समर्थकों द्वारा रात में तांडव मचाया गया. सात घरों में तोड़-फोड़, गहने-नगदी लूट लिये गये, टीवी, फ्रीज व अन्य कीमती सामानों को तोड़ डाला गया. उनके पति व अन्य पड़ोसियों (माकपा समर्थक) के साथ मारपीट करने के दौरान बीच-बचाव करने के दौरान तृकां के कथित बदमाशों ने उनको भी नहीं बख्शा. उनका आरोप है कि घटना की बार-बार पुलिस को फोन पर सूचित किये जाने के बावजूद काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
तृकां नेता ने कहा- पारिवारिक विवाद
तृकां के आरोपी नेता मोहम्मद मफिजूल ने पलटवार करते हुए घटना को माकपा के पंचायत सदस्या के पड़ोसियों का पारिवारिक विवाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि रात की घटना से तृकां का कोई लेना-देना नहीं है. पंचायत सदस्या पारिवारिक विवाद को बेवजह राजनैतिक रंग चढ़ाने की कोशिश कर रही है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है.